शहीद भगत सिंह जागृति मंच ने किया शहीद सुखदेव की 116 वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

मेजर संदीप सागर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7 के सौजन्य से हुआ कार्यक्रम

नवराज टाइम्स

पंचकूला, 15 मई-   देश की आजादी के प्रखर नायक शहीद सुखदेव जी की 116 वीं जयंती का कार्यक्रम मेजर संदीप सागर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 7 और शहीद भगत सिंह जागृति मंच के सौजन्य से स्कूल के प्रांगण में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ हुई।मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को शहीदों के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए जिन्होंने हमें आजादी दिलाई | उन्होंने कहा कि समय-समय पर शहीदों के जन्मदिन व शहादत दिवस मनाए जाने चाहिए।

यह भी पढ़ें

मंच की कार्यकारिणी सदस्य हिमांगी शर्मा ने शहीद सुखदेव जी की जीवनी के बारे में बच्चों को अवगत कराया | स्कूल की प्रिंसिपल लता सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा शहीदों से प्रेरणा ले कि किस तरह से बच्चों में वीरता का भाव पैदा हो।

यह भी देखें

इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह, दीपक शर्मा ,हिमांगी शर्मा, स्कूल की प्रिंसिपल लता सैनी जी, गायत्री मलिक, विजेंद्र मलिक, गीता, कविता संधू, व महावीर दहिया भी उपस्थित रहे।