‘भारत माता की जय’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों के साथ सभी में जोश भर दिया
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला 27 फरवरी। शहीद भगत सिंह चौक 11/15 पर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 94वें बलिदान दिवस पर शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा श्रद्धांजलि का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ मंच के सदस्यों व हितैषी फाउंडेशन द्वारा किया गया।
इंकलाब जिंदाबाद‘ के नारों के साथ सभी में जोश भर दिया
दिया मोदगिल ने चंद्रशेखर आजाद पर जोशीली कविता सुनाई। सभी ने हाथों में तिरंगे के साथ ताली बजाकर बच्ची का हौसला बढ़ाया। मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने भी किसी शायर की चंद्रशेखर आजाद की बहादुरी पर दो लाइन सुनाई कि “किसकी क्या मजाल जो छेड़े दिलेर को, गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को” मंच के उपाध्यक्ष ऋषि गुप्ता ने ‘चंद्रशेखर आजाद अमर रहे’, ‘भारत माता की जय’, ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों के साथ सभी में जोश भर दिया।
पार्षद जय कौशिक ने दिया मोदगिल को पुस्तक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहर के बहुत से गणमान्य लोगों ने भाग लिया। मंच से जगदीश भगत सिंह, ऋषि गुप्ता, के ए जोशी, प्रवीण मोदगिल, राजकुमार शर्मा, अजेंद्र हुड्डा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान राकेश गोयल जी, हितैषी फाउंडेशन से भारत हितैषी, प्रो. बी के गुप्ता, शिवकुमार वर्मा, रोशन लाल कनौजिया ,पार्षद जय कौशिक जी, सुखजिंदर पूनिया, बीनू राय, सुशील चौहान, अक्षिता, ज्योति, रमन, काजल, सुधा व ऋतांक्षी बंसल भी उपस्थित रही।