भगवान कृष्ण की क्रीडा स्थली और हमेशा से हिंदुओं की तीर्थ स्थली रही है मेवात : विहिप

मेवात में हुई हिंसा के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

By. नंद सिंगला   
पंचकुला,7 अगस्त। विश्व हिंदू परिषद पंचकूला ने मेवात में हुई हिंसा के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर शैलेश शर्मा विभाग मंत्री, श्रीनिवास दिक्षित जिला अध्यक्ष, स्वामी विश्वामित्र आनंद संरक्षक, प्रदीप राणा जिला मंत्री, जय भगवान वर्मा जिला कोषाध्यक्ष, बिल्लू राम बाजीगर सहविभाग मंत्री बजरंग दल, के.पी सिंह जिला संपर्क प्रमुख, प्रदीप नवानी जिला सह संयोजक, सतीश चावला सेवा प्रमुख, सुरेंद्र वर्मा प्रखंड अध्यक्ष बरवाला, सौरभ भूटानी नगर मंत्री, नरेश धीमान उपाध्यक्ष, नितिन कवंर, संजय लोहट जिला सह संयोजक बजरंग दल, टिंकू ठाकुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धर्मांतरण होते ही हिंदुओं के दुश्मन कैसे बन गए?
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की मेवात जो कि भगवान कृष्ण की क्रीडा स्थली, जहां महाभारत कालीन मंदिर है, हमेशा से हिंदुओं की तीर्थ स्थली रही है। एक समृद्ध संस्कृति का नाम है मेवाड़ और उसी का भाग आज मेवात  के नाम से जाना जाता है। इनके पूर्वज हिंदू थे वे धर्मांतरण होते ही हिंदुओं के दुश्मन कैसे बन गए? यह हम सब के लिए चिंतनीय है।
साइबर क्राइम और खनन माफिया का बड़ा केंद्र बन  
मेवात पौराणिक क्षेत्र है निश्चित ही यह स्थल तो राम-कृष्ण का ही है। नल्हड़ महादेव मंदिर श्रृंगार व झीर मंदिर पर तो भोले कैलाश से विराजते हैं। यह स्थान कभी नंदीशाला व गौशाला का केंद्र रहा था और आज गौ काटने का केंद्र बन गया। आज का मेवात देश व समाज के लिए चिंता का विषय बन गया है। वहां 100 गांव हिंदू शुन्य हो गए हैं , 90 गांव में हिंदू 5  प्रतिशत से भी कम रह गए हैं। खुलेआम गायों को काटा जाता है। हिंदू लड़कियों को अपमानित करने की घटनाएं तो होती रहती है। साइबर क्राइम और खनन माफिया का यह बहुत बड़ा केंद्र बन गया है।
3 वर्षों से यात्रा सद्भावना व सौहार्द से चल रही थी
ज्ञापन में बताया गया है कि यहां सावन के पवित्र माह में हजारों वर्षों से जलाभिषेक की परंपरा है।विहिप के तत्वधान में विगत 3 वर्षों से यह यात्रा एक व्यवस्थित रूप  लेकर बड़े ही सद्भावना व सौहार्द से चल रही थी। फिर 31 जुलाई को अकस्मत ऐसा क्या हुआ कि शिव भक्तों के नरसंहार और मां बहनों के अपमान का षड्यंत्र बन गया?
15 वर्ष गौ रक्षा के लिए समर्पित कर दिए
ज्ञापन में बताया गया है कि मामन खान जो यहां का कांग्रेसी विधायक है ने 4 महीने पहले विधानसभा में मेवात में प्रवेश करने वालों को प्याज की तरह कूटने की धमकी दी थी। कुछ अन्य नेताओं ने तो पुलिस वालों के टुकड़े करने की धमकी भी दी थी। ऐसा मानने के पर्याप्त कारण है कि तभी से सुनियोजित ढंग से योजना बनाई जा रही थी व उपद्रवियों, आतंकियों के पापों पर पर्दा डालने के लिए मोनू नाम के गौ रक्षक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जिसने अपने लगभग 15 वर्ष गौ रक्षा के लिए समर्पित कर दिए।

दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
ज्ञापन में बताया गया है कि शोभा यात्रा पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि वहां पर कार्यकर्ताओं ने उकसाने वाले नारे लगाए,जबकि यह एक झूठा प्रोपेगेंडा किया जा रहा है। सत्य यह है कि मेवात की राजनीति के दो बड़े धुरंधर मामन खान और आफताब अहमद के भड़काऊ बयानों के बाद ही इस आतंकी हमले की योजना बनाई गई होगी। अगर जांच एजेंसियां इसकी ढंग से जांच करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। विश्व हिंदू परिषद पंचकूला ने दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ।

भाईचारा खराब करने वालों को डिप्टी सीएम का जवाब, छात्र हुंकार रैली में बोले- जय हरियाणा जय मेवात

हिसार में इनसो के 21वें स्थापना दिवस पर छात्र हुंकार रैली में हजारों की संख्या में युवा पहुंचे और इनसो-जेजेपी के नेताओं ने उन्हें सक्रिय राजनीति पर सुझाव दिए। नूंह हिंसा पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज कई लोग हमारा भाईचारा खराब करने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि “जननायक के विचारों के साथ, हमेशा कहते है सच्ची बात, जोर से हाथ उठाकर बोलो, जय हरियाणा जय मेवात”..देखें पूरी खबर …

धर्म जागरण समन्वय कार्यकर्ता अमिता पवार ने मेवात हिंसा पर दुख और संवेदना प्रकट की

सोमवार को मेवात के नूंह जिले में भड़की हिंसा की आग अभी ठंडी नहीं हुई है हिंदू समाज का प्रदर्शन भी जारी है।  इस बीच धर्म जागरण समन्वय कार्यकर्ता एवं पंचकूला निवासी अमिता पवार ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की ..देखें पूरी खबर …

नूंह हिंसा की दर्दनाक कहानी , यात्रा में शामिल तीर्थ यात्रियों की जुबानी

हरियाणा के नुहू में तीर्थयात्रियों पर हुई हिंसा के विरोध में हिंदू समाज द्वारा डीसी ऑफिस पंचकूला में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा l इस मौके पर शैलेश शर्मा विभाग मंत्री, स्वामी विश्वामित्र आनंद सरक्षक, प्रदीप नवानी जिला सह संयोजक, सौरभ भूटानी नगर मंत्री ..देखें पूरी खबर …

यह भी देखें