अंधेरे में डूबी गलियों को देख अधिकारियों को लगाई फटकार
By. नरेश खोसला/साजन खोसला
कपूरथला,3नवंबर। पिछले लंबे समय से ही कपूरथला शहर के गली मोहल्ले से लेकर बाजारों तक की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मिल रही शिकायतें और इससे होने वाली लोगों की परेशानियों को देखते हुए निगम कमिश्नर अनुपम कलेर देर रात कपूरथला शहर की गलियों में खुद निकल पड़ी। निगम कमिश्नर द्वारा रात को गलियों में निकलने की सूचना मिलने के साथ ही अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। वही निगम कमिश्नर ने अंधेरी गलियों को देखकर अधिकारियों को भी फटकार लगाई।
शिकायतें दफ्तर में पहुंच रही थी
जानकारी के अनुसार पिछले लम्बे समय से कपूरथला क्षेत्र में गली मुहल्लों और बाजारों में बंद पड़ी स्टीट लाइटों के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वही दूसरी और त्योहारी का सीजन होने के कारण शिकायते नगर निगम कपूरथला दफ्तर में लगातार पहुंच रही थी। आखिरकार नगर निगम कपूरथला कमिश्नर अनुपम कलेर खुद अपनी कुर्सी से उठकर बीती रात कपूरथला के गली मोहल्लों और बाजारों में अपनी टीम के साथ चेकिंग पर पहुंची।
त्योहारी सीजन में कब्जे बर्दाश्त नहीं
उन्होंने बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चेक किया और क्षेत्र के लोगो की समस्या को सुना। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द ठीक करवाने की बात कही और कहा अब में आम लोगो को आने वाली समस्या को हल करवाने को लेकर खुद सड़को पर नजर दिखाई दे गई।
इसके साथ ही कपूरथला क्षेत्र में हो रहे अवैध कब्जों को लेकर भी निगम कमिश्नर ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहारी सीजन में कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
यह भी देखें