दुधवा से स्याणा और चांगरोड से दुधवा गांव तक सड़क का होगा निर्माण : नैना चौटाला

…. विधायक नैना सिंह चौटाला के प्रयासों से दुधवा और चांगरोड गांव वासियों की दशकों पुरानी मांग हुई पूरी, ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार 

नवराज टाइम्स नेटवर्क

चरखी दादरी, 7 अप्रैल: बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया की गांव दुधवा से स्याणा और गांव चांगरोड से दुधवा तक सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होनें बताया की ह.कृ.वि.बो. द्वारा 4.3 किलोमीटर लम्बाई के इन दोनों महत्वपूर्ण कच्चे रास्तों के निर्माण के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएगें। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दोनों सड़कों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जल्द ही आवश्यक कार्यवाही पूरी करने के बाद सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा इन कच्चे रास्तों के निर्माण की मांग दशकों से करते आ रहे थे। ग्रामीणों ने उनसे भी इन सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करवाने की मांग की थी। उन्होंने बताया की ग्रामीणों की मांग पर तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से दोनों महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को जल्द मंजूरी देने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि दोनों कच्चे रास्तों के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए बड़ा लाभ मिलेगा और उनकों समय और धन की बचत होगी। विधायक नैना चौटाला ने कहा की सड़क निर्माण हो जाने से दुधवा और चांगरोड गांव वासियों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को बड़ा लाभ मिलेगा।