नेकी की दीवार : गरीब लड़की के कन्यादान में दिल खोल कर दिया दान 

नारनौल की नेकी की दीवार निधि हेल्प ग्रुप  समाज सेवा में कर रही है मिसाल कायम 

नवराज टाइम्स  

नारनौल/ चंडीगढ़ , 14  मई |  नारनौल की अग्रणी संस्था नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के द्वारा आज संस्था की मुहिम सुकन्या विवाह के अंतर्गत एक जरूरतमंद परिवार की बेटी का कन्यादान किया गया। 

संस्था की और से कन्या को कन्यादान के रूप में लहंगा चोली,51 बर्तन का सेट, अटेची,सूट साडिया,मिल्टन बॉटल, मिल्टन थर्मस, हॉट केस, ट्रे सेट,पैंट शर्ट, कूलर, वाटर केमपर, शिकंजी सेट,डबल बेड चद्दर, लेडीज पर्स, कप सेट,सीनरी,कुकर,गैस चूल्हा,प्रेस,जूसर मिक्सर, हैंड ब्लेंडर, डबल बेड कम्बल ओर नकद 1101 रुपए  कन्यादान में दिए गए। 

आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण बडेसरा गौ रक्षक ,अध्यक्ष जाट महासभा रहे ।उन्होंने संस्था की प्रशंसा करते हुवे बताया की किस तरह से सभी साथी मिलकर नेक कार्य कर रहे है और कन्यादान सबसे बड़ा दान माना गया । उन्होंने इसके लिय सभी को बधाई के साथ साथ भविष्य में तन मन धन से हर संभव सहयोग करने का उसका को आश्वासन भी दिया ।

यह भी पढ़ें   

कार्यक्रम संयोजक निशा गुप्ता ने सभी से आह्वान किया की हमें अपने आस पास रहने वाले जरूरतमंद परिवार की हर संभव सहायता करनी चाहिए। करण चुनवाल ,अनिल शर्मा ने भी सभी साथियों का धन्यवाद  व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ज्यादा से ज्यादा अपने कार्य करने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है । 

 इस अवसर पर मनीष गोगिया ने संस्था  का विशेष तौर से धन्यवाद करते हुए कहा कि की रिटायर्ड प्रिंसिपल हरी सिंह  यादव की पुत्री प्रोफेसर गीता यादव के माध्यम से इस विवाह के बारे में पता चला है ,जिससे हम सबने मिल कर इस कन्यादान  का नेक कार्य क्या है । इसके लिए उन्होंने प्रोफेसर गीता यादव का भी आभार व्यक्त किया है |  

 मनीष गोगिया और विकास जैन ने बताया की संस्था के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना , गौ माता के लिए हरे चारे की सवामनी करना,जरूरतमंद लोगों को भोजन उपबंध करवाना, हर छोटे बड़े त्योहार गरीब एवम जरूरतमंद परिवार के साथ मनाना। 

यह भी देखें

संस्था के मजबूत स्तम्भ मनीष बंसल , अमित झंडेवाला ने बताया की संस्था की पूरी कोशिश रहती है जरूरतमंद परिवार की ज्यादा से ज्यादा सहायता की जाए इसके लिय सभी प्रयासरत रहते है।

संस्था की मोहिनी खेड़ा ,पूजा जैन ,उपासना शर्मा ने सभी से आह्वान किया हमे अपनी नेक कमाई में अपनी इच्छा अनुसार इस तरह से किए जाने वाले नेक कार्य में अपनी आहुति अवश्य लगानी चाहिए।

आज के कार्यक्रम में कृष्ण बडेसरा, मनीष गोगिया, प्रोफेसर गीता यादव,मदन लाल गोगिया,डॉक्टर शिव कुमार,राकेश सैनी,गौतम सैनी,निहाल प्रधान,अजय खटाना,कुणाल शुक्ला,देव शर्मा,संदीप जैन ,उपासना शर्मा,निशा गुप्ता,मानव कुकरेजा,पंकज लखेरा,जितेंद्र रहीश,सुनील शर्मा इत्यादि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।