हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू दिल्ली पहुंच गए हैं
नवराज टाइम्स नेटवर्क
शिमला, 18 अगस्त। हिमाचल में बारिश से तबाही का दौर जारी है। हिमाचल में 9 हजार घरों में दरारें आई और 11 लोगों ने घरों को किया खाली है। यही नहीं दहशत के साए में जी रहे लोगों के पलायन का सिलसिला भी जारी है।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
हिमाचल में एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक बारिश की संभावना जताई है। लेकिन 21 अगस्त से 24 अगस्त तक शिमला, सोलन, कुल्लू , मंडी ,बिलासपुर, ऊना ,सिरमौर, चंबा, कांगड़ा सहित 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। समरहिल में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यहां आज 2 और शव बरामद किए गए हैं। लेकिन 5 लोग अभी भी लापता है।
राजस्थान ने की 15 करोड की राशि जारी
किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार से हिमाचल को राहत पैकेज देने की मांग की है। टिकैत ने कहा कि बारिश से हिमाचल में जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ है। इसी तरह से छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान ने हिमाचल को 15 करोड की सहायता राशि जारी करने की घोषणा की है। वही इस बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू दिल्ली पहुंच गए हैं।
हिमाचल में पेड़ों और पहाड़ियों से डरने लगे लोग , लोग अपने घर छोड़ने को हुए मजबूर
कुदरत की मार कब कहां और किस वक्त , किस पर पड़ जाए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। महीने भर पहले तक देश और दुनिया भर के टूरिस्ट के लिए हिमाचल आकर्षण का केंद्र था। दिलकश वादियों की सैर के लिए टूरिस्ट बेताब थे। लेकिन कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया की यहां के निवासी घर छोड़ने को मजबूर हो गए … देखें पूरी खबर …
शिमला में क्यों बन रहे हैं जोशीमठ जैसे हालात, जांच में हुआ खुलासा , देखें खास रिपोर्ट
हिमाचल के कई इलाके उत्तराखंड के जोशीमठ जैसी त्रासदी की ओर बढ़ते जा रहे हैं। तबाही के मंजर के बीच सरकार ने राज्य आपदा घोषित कर दिया है। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने हिमाचल की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं … देखें पूरी खबर …
यह भी देखें