100 वें एपिसोड के पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने संबोधित
किया
नवराज टाइम्स नेटवर्क
चंडीगढ़, 30 अप्रैल – हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के च्मन की बातच् कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड के पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि च्मन की बातच् कार्यक्रम से देश के दूर दराज क्षेत्रों में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले अनेकों कर्मठ समाज सेवियों को नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के साथ अपने इस संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने स्वच्छ भारत, एक भारत-श्रेष्ठ भारत, परीक्षा पे चर्चा, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया, फिट इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वस्थ भारत, योग, गीत, संगीत, किताब के प्रति प्रेम, स्थानीय कलाओं और देसज कारीगरों को पहचान और ब्रांड की कीमत सहित अनेकों विषयों पर चर्चा कर समाज को नई दिशा दी ।
उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना, वोकल फार लोकल, 21 वीं सदी की तकनीकी दक्षता, प्रतिभा परिश्रम, भारत केंद्रित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति युवाओं को जागृत किया और देश को नई दिशा प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की विरासत संस्कृति और धरोहर को घरेलू पर्यटन से जोड़ते हुए इसमें नए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने की भी प्रेरणा दी।
इस अवसर पर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह, मुख्य प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, मुख्य सचिव संजीव कौशल, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी.उमा शंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल, राज्यपाल सचिव अतुल द्विवेदी व मन की बात कार्यक्रम में हरियाणा के प्रतिभागियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।