पार्षद सुनीत सिंगला ने शहीद चंद्रशेखर आजाद को अपनी मातृभूमि पर मर मिटने वाला क्रांतिकारी बताया
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला,23 जुलाई। अपने शौर्य से इस वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 117वीं जयंती कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जयंती कार्यक्रम शहीद भगत सिंह जागृति मंच के सौजन्य से शहीद चंद्रशेखर सामुदायिक केंद्र सेक्टर 21 में आयोजित किया गया।
मातृभूमि पर मर मिटने वाला क्रांतिकारी
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ हुआ। मुख्य वक्ता प्रोफेसर एम.एम. जुनेजा ने शहीद चंद्रशेखर आजाद को सभी क्रांतिकारियों में गरीब बताया। हिमांगी शर्मा ने शहीद चंद्रशेखर पर तैयार कविता जोश के साथ सुनाई, जिसकी सभी ने सराहना की। मुख्य अतिथि के तौर पर पार्षद सुनीत सिंगला ने शहीद चंद्रशेखर आजाद को अपनी मातृभूमि पर मर मिटने वाला क्रांतिकारी बताया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह, नाडा मंडल के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, अक्षय मदान, राजकुमार शर्मा, मनमोहन कंबोज, टी आर गुप्ता, भगवानदास मित्तल, मेघराज गोयल, सुरेंद्र गोयल, अमित गोयल, सतपाल गुप्ता भी उपस्थित रहे।