दंगाइयों के हथियार ज़ब्त कर राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही करने की संत समाज ने उठाई मांग
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका,2 अगस्त। आज हिंदू सर्व समाज ने मेवात मे हुई हिंसा के विरोध मे तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कालका सबडिवीजन के समाजसेवी,धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख लोगों सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आज का प्ररदर्शन संत समाज के मार्ग दर्शन मे सम्पन्न हुआ। समाज ने मेवात मे हुई हिंसा के विरोध मे प्रशासन से जल्द अपराधियों एवं षड्यंत्रकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।
सरकार से ज्ञापन मे माँगे
प्रदर्शन को साध्वी अमृता दीदी ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इसी सावन के मास मे संत समाज हिंदू समाज को लेकर मेवात मे पुनः तीर्थ यात्रा कर अपने तीर्थ स्थानों पर जल चढ़ायेगा। लोगों ने बलिदान हुए समाज के व्यक्तियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रू. सहयोग राशि। जल्द से जल्द दंगाइयों पर कड़ी कार्यवाही करने। दंगाईयों की संपत्ति कुर्क करने। दंगाइयों के हथियार ज़ब्त कर इनके ऊपर राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही करने जैसी अन्य मांगे रखी है।
दिल्ली और राजस्थान में भी अलर्ट, हरियाणा के 9 जिलों में धारा 144 लागू
नूंह में भड़की हिंसा की चिंगारियां हरियाणा से दिल्ली होते हुए राजस्थान तक पहुंच गई है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कई जरूरी कदम उठाए हैं। राजस्थान और हरियाणा में इंटरनेट बंद ।साथ ही हरियाणा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाएं हरियाणा में स्थगित कर दी …देखें पूरी खबर …
गुरुग्राम जिला में लागू की गई धारा 144, पालन न किए जाने पर होगी कार्रवाई
नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने ज़िला गुरुग्राम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की है। आगामी आदेशों तक जिले में धारा 144 लागू करते हुए आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश …देखें पूरी खबर …
सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर, आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो होगी कार्रवाई
हालात से निपटने के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। गुरुग्राम जिला के डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिला में आमजन से यह अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें.. देखें पूरी खबर …
नूंह में हालात बदतर, सीमाएं सील, हालात से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स का सहारा
मेवात के नूंह में दो गुटों का टकराव भीषण हिंसा के रूप में बदल चुका है। हिंसा के दौरान की गई फायरिंग में होमगार्ड के जवान की मौत हो गई है। इंस्पेक्टर को पेट में गोली लगी है। मेवात के डीएसपी को सिर में गहरी चोट लगी ...देखें पूरी खबर …