प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की शहरी इकाई द्वारा प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों का किया स्वागत
By. कुलदीप सिंह
हरिद्वार,16 सितंबर । व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पॉड टैक्सी और हरकी पौड़ी कॉरिडोर को लेकर किसी भी तरह से व्यापारियों के हित को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी योजना को हरिद्वार में संचालित नहीं होने दिया जाएगा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड की शहरी इकाई के जिला पदाधिकारियों ने स्वागत समारोह में यह ऐलान किया।
अपने तेवर जाहिर किया
हरकी पौड़ी पालिका बाजार में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की शहरी इकाई द्वारा प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया । समारोह में प्रदेश के पदाधिकारी का स्वागत और अभिनंदन किया गया। साथ ही हर की पौड़ी पर गंगा पूजा की गई। गंगा पूजन के बाद व्यापारियों ने हरिद्वार में हरकी पौड़ी कॉरिडोर और पॉड टैक्सी योजना को लेकर अपने तेवर जाहिर किया।
व्यापारियों के हितों का सम्मान
ओमप्रकाश जमदग्नि, प्रदेश सचिव प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, संजीव नैयर , जिला महामंत्री प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल सहित अन्य व्यापारियों ने साफ तौर पर कहा कि जिन योजनाओं में व्यापारियों के हितों का सम्मान नहीं रखा जाएगा , ऐसी योजनाओं को हरिद्वार में आने ही नहीं दिया जाएगा।