जेल से बाहर आते ही कहा, मान सरकार ने मोदी सरकार के इशारों पर किया किसानों पर लाठीचार्ज
By. नरेंद्र सेठी
अमृतसर,24 अगस्त। पंजाब सरकार ने पकड़े गए किसानों को रिहा कर दिया गया है। किसान नेता सरवन सिंह का जेल से बाहर आते ही जोरदार स्वागत किया गया ।
किसानों को गिरफ्तार किया गया
सरवन सिंह ने जेल से बाहर आते ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा हमारा मोर्चा 22 अगस्त को चंडीगढ़ का था। परंतु सेंट्रल और पंजाब गवर्नमेंट ने 21 अगस्त को ही किसान लीडरों को घर से उठाकर जेल में बंद कर दिया। 200 से ज्यादा किसानों को गिरफ्तार किया गया था । उन्होंने कहा की भगवंत मान सरकार ने मोदी सरकार के कहने पर किसानों के ऊपर लाठीचार्ज किया।
किसान उनकी आवाज को बुलंद करेंगे
उन्होंने कहा की लाठीचार्ज में किसानों को गंभीर चोटें आई और एक किसान की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमारा मोर्चा चलता रहेगा। आज भगवंत मान सरकार को किसानों की मांगों को मानकर सभी किसान नेता पंजाब से रिहा कर दिए गए । उन्होंने कहा कि कई कैदी अपनी सजा भुगत चुके हैं। फिर भी वह जेल के अंदर बंद है। कई कैदियों को तो गर्मी ज्यादा होने के कारण बेहोश होते हुए भी देखें। अब जिन कैदियों की सजा पूरी हो चुकी है, किसान उनकी आवाज को बुलंद करेंगे और उनको रिहा करवाएंगे।
यह भी देखें