सरकार ने आमजन की परेशानियों को समझते हुए दिया नया विकल्प
By. तरसेम कुमार
पंचकूला/ रायपुर रानी,5नवंबर। परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों को ठीक कराने के लिए उपभोक्ताओं को कॉमन सर्विस सेंटर में चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नागरिक संसाधन सूचना विभाग ने पीपीपी में आमजन के लिए सिटीजन लॉगिन की सुविधा का विकल्प दिया है। अब आमजन घर से ही अपने मोबाइल, लैपटॉप के माध्यम से किसी भी प्रकार के सत्यापन का ब्योरा देख सकेंगे।
नए मॉडयूल में कई सुविधाएं
परिवार के मुखिया की मृत्यु होने की स्थिति में स्वजन नये मोबाइल नंबर को भी अपडेट कर सकेंगे।उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सरकार ने आमजन की परेशानियों को समझते हुए नया विकल्प दिया है। उन्होंने बताया कि नए मॉडयूल में आमजन को कई सुविधाएं मिलेंगी। कोई भी व्यक्ति सीधे पीपीपी की साइट पर पहुंचकर सिटीजन लॉगिन की सुविधा का लाभ उठा सकेगा। आय, जन्म तिथि, जाति, दिव्यांगता का ब्योरा सत्यापित हुआ कि नहीं खुद ही जांच सकेंगे।
लंबी कतारों में लगना पड़ता था
उपायुक्त ने बताया कि पीपीपी में बैंक अकाउंट सत्यापित हुआ कि नहीं इसका भी सिटीजन लॉगिन से पता कर सकेंगे।अभी तक सत्यापन के लिए भी लंबी कतारों में लगना पड़ता था। दूसरा फायदा यह होगा कि पीपीपी में दर्ज परिवार के मुखिया की मृत्यु होने या मोबाइल नंबर बंद होने की स्थिति में स्वजन दूसरा नंबर अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए डेथ सर्टिफिकेट जरूरी होगा।