कालका में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी बेहतरीन प्रस्तुति

नवराज टाइम्स नेटवर्क  

पंचकूला, 26 जनवरी- नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल ने अपनी धर्मपत्नी अंजु गोयल के साथ आज कालका परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली और संदेश दिया।

इस अवसर पर परेड कमांडर पीएसआई संजीव कुमार, जिला पुलिस, जिला महिला पुलिस, हरियाणा गृह रक्षी, राजकीय काॅलेज एन.सी.सी बाॅयज, राजकीय काॅलेज एन.सी.सी गल्र्ज, एन.सी.सी जीएमएस द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। आर्य गल्र्ज स्कूल कालका, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिंजौर, सिख गल्र्ज हाई स्कूल, संत विवेकानंद एचएमटी पिंजौर, यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल, सोफिया कान्वेंट स्कूल कालका, आईसर स्कूल, नोबल स्कूल पिंजौर, एलपाईन स्कूल कालका, एसएसडी स्मार्ट स्कूल और डीएवी सूरजपुर की छात्राओं ने देशभक्ति से संबंधित हरियाणवी डांस, ग्रूप शाॅग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।  इस अवसर पर दर्शन अकेडमी  ने टिपरी डंबल और अकाल जोत स्कूल ने गतका की प्रस्तुति दी।

कुलभूषण गोयल ने गणतंत्र दिवस के पावन उत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 74 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने कहा कि वे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करते है।

उन्होंने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य देश कहलाता है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, सरदार बल्लभ भाई पटेल, डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

इस अवसर पर एसडीएम निशा यादव, एसीपी जोगिंद शर्मा, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान करण सिंह, वाईस चेयरमैन पंचायत समिति रामकिशन वर्मा, नवराता राम, पार्षद रितु गोयल, सीबी गोयल, सुनित सिंगला, कालका माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज सिंह  सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।