डिप्टी सीएम ने रेस्टोरेंट्स यूनियन से मुलाकात के बाद अधिकारियों को दिए निर्देश
राजकुमार सिंह
चंडीगढ़,4 जुलाई। हरियाणा के रेस्टोरेंट्स मालिकों के साथ साथ लेट नाइट मार्केट में खाना खाने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। आज हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में 24 घंटे रेस्टोरेंट्स खोलने का ऐलान किया है। इसके साथ ही फूड एवं टूरिज्म से जुड़े लोगों के चेहरे भी खिल गए हैं।
बंद करने का कोई प्रतिबंध नहीं होगा
डिप्टी सीएम की अध्यक्षता में आज विभिन्न विभागों की हुई बैठक हुई। डिप्टी सीएम ने में बैठक कहा कि अब भविष्य में हरियाणा में 24 घंटे रेस्टोरेंट खुले रहेंगे। रात के समय बंद करने का उन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्टोरेंट्स एवं आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भविष्य में रेस्टोरेंट्स मालिक अपने रेस्टोरेंट्स को 24 घंटे खुला रख सकते हैं।
शिकायत ईमेल के माध्यम से दर्ज
उन्होंने कहा कि उनको बंद करने के लिए कोई दबाव नहीं दे सकता। लेकिन उनको श्रम विभाग में पंजीकरण एवं अन्य नियमों एवं शर्तों की पालना करनी होगी । उन्होंने कि अगर किसी रेस्टोरेंट के मालिक को कोई बेवजह तंग कर रहा है तो वे अपनी शिकायत ईमेल के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं।
लोगों को जरूरत अनुसार खाना मिल सके
आपको बताते चलें कि डिप्टी सीएम से हाल ही में प्रदेश भर के रेस्टोरेंट्स की यूनियन के पदाधिकारी ने रेस्टोरेंट्स 24 घंटे खुले रखने की मांग की थी। ताकि लोगों को जरूरत अनुसार खाना मिल सके। इसके बाद डिप्टी सीएम ने इसी संबंध में विभिन्न विभागों की बैठक बुलाई और विचार -विमर्श किया।
यह भी पढ़ें
GST बिल लेने वालों की होगी बल्ले बल्ले,सरकार देगी करोड़ों के इनाम : डिप्टी सीएम
यह भी देखें