शहीद करतार सिंह सराभा का 108वां बलिदान दिवस मनाया

By. तरसेम कुमार   

पंचकूला/ रायपुररानी,16नवंबर। पंचकूला सेक्टर 20 के शहीद मेजर अनूज राजपूत गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल व शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में शहीद करतार सिंह सराभा का 108वां बलिदान दिवस विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया।

सैनिक विद्रोह की योजना बनाई

कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद सराभा के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में शहीद अनुज राजपूत के पिता कुलवंत सिंह व माता भी उपस्थित रही। मुख्य वक्ता प्रोफेसर एम.एम. जुनेजा ने कहा कि शहीद करतार सिंह सराभा ने गदर आंदोलन के प्रमुख क्रांतिकारी रासबिहारी बोस, शचिन्द्र नाथ सन्याल, विष्णु गणेश, सत्यनसेन, जितेंद्र मुखर्जी के साथ मिलकर 21 फरवरी 1915 को प्रथम विश्व युद्ध का फायदा उठाते हुए फिरोजपुर कैंट, अंबाला, दिल्ली, मेरठ, बनारस आदि में सैनिक विद्रोह की योजना बनाई थी।

बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया

मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने स्कूल के बच्चों से शहीद मेजर अनुज राजपूत व करतार सिंह सराभा से संबंधित सवालों का जवाब देने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह,कृष्ण अवतार जोशी, प्रधानाचार्य किलू कत्याल, डाॅ राजबीर, सहायक शिक्षक जयचंद शास्त्री, अरविंद, सुरेंद्र, देवेंद्र, प्रियंका व कविता भी उपस्थित रही।