मैदानी इलाकों से शिमला का संपर्क कटा, रेल और सडक़ मार्ग दोनों हुए बंद, इस महिने भी टॉय ट्रेन चलने के आसार नहीं

कालका शिमला टॉय ट्रेन पर संकट के बादल, एक सदी के इतिहास में पहली बार हुआ टॉय ट्रेन का संचालन बंद

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
कालका/शिमला,3 अगस्त। पिछले महिने शुरू हुई आफत की बारिश जनजीवन पर भारी पड़ रही है। पहाड़ों में हो रही भारी बारिश ने तो मानों राजधानी शिमला के लिए नो एंट्री घोषित कर दिया है। क्योंकि महिने भर से कालका शिमला रेलमार्ग पर टॉय ट्रैन का संचालन बंद है। सडक़ मार्ग भी आए दिन बंद हो रहा है। अब मैदानी इलाकों से शिमला पहुंचना आसान नहीं रह गया है।
सोलन शिमला के बीच एक ट्रेन
पहाड़ों में हो रही भारी बारिश की मार सबसे ज्यादा टॉय ट्रेन सेवा पर पड़ी है। टॉय ट्रेन का संचालन महीने भर से बंद है। अभी भी इस महिने तक टॉय ट्रेन शुरू होने के कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से रेलवे विभाग सोलन से शिमला के बीच एक पैसेंजर टॉय ट्रेन जरूर चला रहा है। लेकिन इसका कोई खास लाभ नहीं हो रहा है।
इस माह भी टॉय ट्रेन चलने के नहीं हैं आसार
आपको बताते चलें कि जुलाई के पहले सप्ताह में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया था। भारी बारिश के चलते कालका शिमला रेलमार्ग पर कई जगहों पर पेड़ व पहाड़ का मलबा गिर गया था। विभाग को टॉय ट्रेन का संचालन बंद करना पड़ा था। लगातार दो बार ट्रेन कैंसिल करने के बाद विभाग ने 21 दिनों के लिए एवं 6 अगस्त तक ट्रेन का संचालन बंद करने का ऐलान किया था। लेकिन 6 अगस्त तो क्या इस पूरे महीने में ही टॉय ट्रेन शुरू होने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं।
जान जोखिम में डालकर गुजर रहे लोग
उधर शिमला नेशनल हाईवे पर चारलेन का निर्माण होने के बाद सडक़ बहने और पहाडों का मलबा गिरने कास सिलसिला भी शुरू हो गया है। इस सिजन की बारीश के दौरान हाईवे पर पहाड का मलबा गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीते दिन भी चक्की मोड के पास सडक़ का एक बडा हिस्सा टूट कर बह गया। ऐसे में अब इस मार्ग पर ट्रैफिक पूरी तरह से ठप्प हो गया है। लोगों को कई किमी लम्बे रास्तों से अपनी जान जोखिम में डालकर  गुजरना पड रहा है। वैकल्पिक रास्ते बेहद तंग हैं,जहां से हाईवे के ट्रैफिक का गुजरना आसान नहीं है।
सेवा बहाल करने के विभाग कर रहा प्रयास
इस बारे में स्टेशन से बताया गया कि कालका से सोलन के बीच कई जगहों पर ट्रैक कटा हुआ है। जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है। लेकिन बारिश के चलते बार बार ट्रैक पर मलबा गिर रहा है। इसके अलावा कुछ जगहों पर ट्रैक किनारे डंगे लगाने का कार्य भी किया जाना है। मौसम और रेल मार्ग के हालात को देखकर इस महीने में टॉय ट्रेन का संचालन शुरू होना बेहद मुश्किल लग रहा है। हालांकि विभाग टॉय ट्रेन सेवा जल्द बहाल करने के लिए अपने सभी प्रयास कर रहा है।

सोलन से शुरू हुआ शिमला के लिए टॉय ट्रेन का संचालन, देखें पूरी डिटेल्स

रेलवे विभाग ने  टॉय ट्रेन का संचालन शुरू तो कर दिया है। लेकिन टॉय ट्रेन कालका से नहीं बल्कि सोलन से शिमला के लिए रवाना की गई।  रेलवे विभाग ने एक पैसेंजर टॉय ट्रेन को शिमला के लिए चलाया है… देखें पूरी खबर …

पंचकूला मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से शुरू होगी MBBS की कक्षाएं, तैयारियां जोरों पर

हरियाणा विधान सभा सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक में पंचकूला में स्‍थापित हो रहे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शैक्षणिक सत्र 2023-24 से शुरू करने के लिए सहमति बनी है। मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं लगाई जाएंगी … देखें पूरी खबर …

नूंह,फ़रीदाबाद , पलवल जिला सहित सोहना , पटौदी , मानेसर में 5  अगस्त तक इंटरनेट बंद ,मुख्यमंत्री ने कहा दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा

हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद , पलवल  जिला के अलावा गुरुग्राम जिला के उपमंडल सोहना , पटौदी , मानेसर उपमंडल में 5  अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है… देखें पूरी खबर …