कहा , अंधाधुंध कीटनाशकों एवं रसायनों के प्रयोग से धरती विषैली होकर जहर उगल रही है
By. नंद सिंगला
पंचकूला,6 अगस्त। जलवायु परिवर्तन आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है। इस मुद्दे पर देशभर में जागरूकता पैदा कर रही संस्था स्टैंड विद नेचर की 17वीं पर्यावरण पंचायत आज पंचकूला के सेक्टर 24 के केंद्रीय विहार में आयोजित हुई ।
धरती विषैली होकर जहर उगल रही है
कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की है। उन्होंने कहा कि धरा पर मानव जीवन को बचाए रखना है तो हमें प्रकृति से मित्रता का भाव रखना होगा। पर्यावरण संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। हम अपने घर से जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत करें। आज हम अधिक उत्पादन की होड़ में अंधाधुंध कीटनाशकों एवं रसायनों का प्रयोग कर रहे हैं जिसके कारण धरती विषैली होकर जहर उगल रही है।
जीव जंतु भी अपना घर ऑक्सीजन के अनुरूप बनाते हैं
स्टैंड विद नेचर के संरक्षक सत्यवान सिंह पपोसा ने कहा कि जीव जंतु भी अपना घर ऑक्सीजन के अनुरूप बनाते हैं। लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध में मनुष्य आज अपने घर को इस प्रकार तैयार कर रहा कि उसमें बाहर की हवा घर के अंदर न आए और घर में लगे एसी की हवा बाहर न जाए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने घर,प्लॉट और खेत में ऑर्गेनिक पद्धति से फल एवं सब्जियां और अनाज उगाएं ताकि कैंसर जैसे गंभीर रोगों से बचा जा सके।
प्रकृति में असामान्य बदलाव तेजी से हो रहें है
संस्था के अध्यक्ष लोकेश भिवानी ने कहा कि हाल ही में तेज बारिश ने हिमाचल में जिस तरह से तबाही मचाई व पंचकूला , अम्बाला में भी मुश्किल हालात पैदा हो गए थे,अगर उत्तराखंड के जोशीमठ पर ध्यान दिया जाए तो स्पष्ट है कि किस तरह से प्रकृति में असामान्य बदलाव तेजी से हो रहें है।ये सब जलवायु परिवर्तन का सीधा असर है। केंद्रीय विहार की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से प्रधान दीपक चौपड़ा,कोषाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा , बजरंग शर्मा ने सेक्टर 25 में बन रहे डम्पिंग साइट से पैदा हो रही बीमारियों व दिक्कतों के बारे में अपने विचार रखे।
ये लोगों रहे मौजूद
कार्यक्रम के बाद सोसायटी के लोगों द्वारा सुधा भारद्वाज व सत्यवान सिंह पपोसा के हाथों पौधा लगवाकर पौधारोपण का संकल्प लिया। इस अवसर पर केके मेहता, शुभाष सिंधु , सचिव समित अहलावत, अभिलाषा शर्मा, डॉ जी.एस.सिंह, शीला देवी, अभिषेक शर्मा,नरेंद्र शर्मा, नीलू ,शारदा,किरण आदि मौजूद रहे।
WMO की चेतावनी अगले पांच वर्षों में से एक साल मानव इतिहास का सबसे गर्म साल होगा
धरती को बचाना है तो दुनिया के औसत तापमान में 1.5 डिग्री की बढ़ोत्तरी की सीमा को कतई पार नहीं होने दे। दुनिया के देशों ने समस्या की गंभीरता को समझा हुआ है। लेकिन टारगेट बहुत कठिन ,क्योंकि आबादी, माल , सेवाओं की मांग और भू-राजनैतिक तनाव बढ़ रहे हैं… देखें पूरी खबर …
गौरीकुंड में भूस्खलन से 20 लोग लापता, खोजबीन के लिए बनाई 5 सर्च रेस्क्यू टीमों ने किए 3 शव बरामद
गौरीकुंड में लापता हुए लोगों की खोजबीन में रेस्क्यू टीमें जुटी हैं। सर्च एंड रेस्क्यू अभियान में जुटी कुल 5 टीमें दो-दो घंटे बारी-बारी से खाई में उतरकर मंदाकिनी नदी किनारे और मलबे में लापता लोगों की खोज कर रही है… देखें पूरी खबर …