रोस्टिंग के नाम पर हो रही बिजली कटौती लोगों की जान पर पड़ सकती है भारी : सुनील सेठी

बिजली गुल होने पर नहीं मिल पाती मरीजों को ऑक्सीजन, कारोबार पर भी पड़ रहा है असर

By. कुलदीप सिंह
हरिद्वार, 24 अगस्त । उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला में पिछले कुछ समय से हो रही बिजली कटौती से न केवल कारोबार प्रभावित हो रहा है,बल्कि रोस्टिंग के नाम पर हो रही यह कटौती लोगों की जिंदगी पर भी भारी पड़ सकती है। बिजली गुल होने के दौरान अस्पताल में आपातकालीन मरीजों की जान भी जोखिम में पड जाती है। यह बात महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कही है।

व्यापारियों को आर्थिक नुकसान
जिलाध्यक्ष सेठी ने सीएम को ज्ञापन पत्र भेज कर अधिकारियों को बिजली कटौती पर रोक लगाने के निर्देश जारी करने की मांग भी की है। सेठी ने कहा कि हरिद्वार जिले के कई शहरों मुख्य हरिद्वार , ज्वालापुर, सिडकुल में रोस्टिंग के नाम पर विद्युत कटौती की जा रही है, जिसका सीधा प्रभाव व्यापार एवं आम जनता पर पड़ रहा है। ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय शोत्रीय एवं जगजीतपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष रणवीर शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि उद्यमियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्युत कटौती की वजह से व्यापार प्रभावित हो रहा है और व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।  
जनमानस को झेलनी पड़ रही  परेशानी
सेठी ने कहा कि हरिद्वार जिले में विद्युत कटौती पूर्ण रूप से बंद थी। लेकिन अब अचानक बिना पूर्व सूचना रोस्टिंग के नाम पर कटौती की जा रही है जिसे तत्काल बंद करना चाहिए । विद्युत कटौती के कारण आम जनमानस को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा की अस्पतालों में बिजली न होने की वजह से ऑक्सीजन उपकरण नहीं चल पाते। कल जिला अस्पताल में मरीजों को भारी झेलनी पड़ी। कटौती तुरंत बंद करवाने की मांग
वहीं उनके साथ सुरेश शर्मा, राज वर्मा, विनेश शर्मा, शिवेश माहेश्वरी, एस एन तिवारी,  अनिल कुमार, धर्मपाल प्रजापति, दीपक मेहता पवन पांडेय, रवि बांगा, गोपी शर्मा, सोनू चौधरी,मनोज ठाकुर , भूदेव शर्मा, , महेश चौधरी, गौरव गौतम, पंकज माटा, गणेश शर्मा सहित अन्य ने सरकार से विद्युत कटौती तुरंत बंद करवाने की मांग की है। 

ब्राह्मणों को सिर्फ वोट बैंक रूप में ही किया जा रहा है इस्तेमाल : पंडित

ब्राह्मण जोड़ो अभियान के अंतर्गत सितंबर माह की 24 तारीख को 10 बजे, पंत दीप, हर की पौड़ी हरिद्वार में राष्ट्र स्तरीय विशाल ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। महाकुंभ में लाखों ब्राह्मणों के आने का लक्ष्य रखा गया है। देहरादून में प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन के संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने जानकारी दी।  .. देखें पूरी खबर …

CM पुष्कर धामी के इशारे पर देहरादून में ट्रैफिक पुलिस चला रही वसूली अभियान : आप 

आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा आम जनमानस के लिए नए गति सीमा मानक जिसमें शहर में कार की गति सीमा अधिकतम 30 किलोमीटर प्रति घंटा है। इससे अधिक गति होती है तो मोबाइल पर एक मैसेज द्वारा… देखें पूरी खबर …

यह भी देखें