हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए रोडवेज की मुफ्त बस सुविधा का हुआ ऐलान,ऐसे उठाएं लाभ

महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर एक सदस्य भी कर सकेगा निशुल्क यात्रा

By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़ ,3 अगस्त। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 5 और 6 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए हरियाणा रोडवेज की सर्विस मुफ्त कर दी है। यही नहीं बस अडडा से लेकर परीक्षा स्थल तक भी परीक्षार्थियों को शटल बसों के द्वारा पहुंचाया जाएगा।

निःशुल्क शटल बस सेवा का संचालन
इस बारे में आज हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कर्मचारी आयोग पांच और 6 अगस्त को परीक्षा आयोजित कर रहा है। परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने और वापिस लाने के लिए हरियाणा रोडवेज की मुफत बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों के नज़दीक तक निःशुल्क शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा। इस कार्य के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा लगभग एक हज़ार साधारण बसें इस्तेमाल में लाई जाएंगी। इसके अलावा महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर परिवार का एक सदस्य भी निःशुल्क यात्रा कर सकेगा।

ज़िम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थी अपने नज़दीकी डिपो या सब-डिपो में जाकर अपना प्रवेश पत्र दिखाकर अपनी सीट आरक्षित करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हिसार,पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल व पानीपत ज़िलों में ग्रुप-56 व 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। परीक्षार्थियों को नज़दीकी बस अड्डे से परीक्षा केंद्र के बस अड्डे तक पहुँचाने व वापस लाने की ज़िम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों में प्रवेश का समय प्रातः 8:30 बजे निर्धारित किया गया है। हरियाणा राज्य परिवहन द्वारा परीक्षार्थियों को 8 बजे से पहले परीक्षा केंद्रों के नज़दीकी बस अड्डों पर पहुँचाने की व्यवस्था की जाएगी।

नूंह,फ़रीदाबाद , पलवल जिला सहित सोहना , पटौदी , मानेसर में 5  अगस्त तक इंटरनेट बंद

हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद, पलवल जिला के अलावा गुरुग्राम जिला के उपमंडल सोहना, पटौदी , मानेसर उपमंडल में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। हिंसा में अब तक 6 की मौत, हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन  …देखें पूरी खबर …

मेवात मे हुई हिंसा के विरोध मे तहसील स्तर पर कालका मे विरोध प्रदर्शन

कालका मे आज हिंदू सर्व समाज ने मेवात मे हुई हिंसा के विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कालका सबडिवीजन के समाजसेवी,धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख लोगों  सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। समाज ने  दंगाइयों की संपत्ति  कुर्क करने, हथियार ज़ब्त कर राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही करने जैसी अन्य मांगे रखी  …देखें पूरी खबर …

दिल्ली और राजस्थान में भी अलर्ट, हरियाणा के 9 जिलों  में धारा 144 लागू

नूंह में भड़की हिंसा की चिंगारियां हरियाणा से दिल्ली होते हुए राजस्थान तक पहुंच गई है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कई जरूरी कदम उठाए हैं। राजस्थान और हरियाणा में इंटरनेट बंद ।साथ ही हरियाणा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाएं हरियाणा में स्थगित कर दी …देखें पूरी खबर …