अमरावती कॉलोनी की देखरेख,मेंटेनेंस कंपनी के पास है
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला | अमरावती कॉलोनी हरियाणा सरकार से अप्रूव्ड मान्यता प्राप्त कॉलोनी है,जिसका डिवेलपमेंट अमरनाथ अग्रवाल इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है। यह कोठियों व फ्लैट में लगभग 10 हजार लोग रहते हैं।
इस बारे अमरावती एंक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व अमरावती कंपनी का एमओयू साइन हुआ था। एमओयू के अनुसार अमरावती निवासी अमरावती कंपनी को मेंटिनेस चार्जेस देते हैं जिससे कंपनी अमरावती के लिए मेंटेनेंस विकास कार्य करवाते हैं। इसी के संदर्भ में अमरावती एसोसिएशन की कंपनी के एमडी कुलभूषण गोयल व हरगोविंद गोयल डायरेक्टर से अमरावती कॉलोनी की मेंटेनेंस बारे बैठक हुई।
बैठक के बाद कॉलोनी प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन की डिमांड पर आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पास हुए। मीटिंग में सहमति बनी कि अमरावती की सी रोड को पेवर ब्लॉक के साथ नई बनाई जाएगी और अमरावती की मेन रोड की जरूरत अनुसार कारपेंटिंग की जाएगी।अमरावती कॉलोनी की मेन चेकपोस्ट बैरियर में अप्रूव्ड एजेंसी के सिक्योरिटी गार्ड लगवाने की सहमति हुई।
प्रधान शमशेर शर्मा ने कॉलोनी में बंदरों के मैटर पर चर्चा करते हुए बताया की बंदर घरों में नुकसान कर रहे हैं। एसोसिएशन की मांग पर मेयर कुलभूषण गोयल ने आश्वासन दिया की एसोसिएशन व कंपनी मिलकर शीघ्र कॉलोनी वासियों को बंदरों से निजात दिलवाएंगे। अमरावती कॉलोनी के पुराने पार्कों व दो मरले मकानों के लिए नए पार्क बनवाने के मैटर पर कंपनी डायरेक्टर हरगोविंद गोयल व एमडी मेयर कुलभूषण गोयल ने तुरंत स्वीकृति देते हुए सभी सुविधाएं जुटाने के निर्देश कंपनी प्रोजेक्ट हेड अशोक अरोड़ा को दिए। मीटिंग में प्रधान शमशेर शर्मा ,कर्नल विकास राय,जनरल सेक्टरी व सुभाष छाबड़ा, रंजन वर्मा फाइनेंस सेक्रेटरी, राकेश सेठी, हरीश, धर्मवीर आदि मौजूद रहे।