हिमाचल में हो रही भारी बारिश के चलते दिनों से गग्गर नदी है उठान पर
नंद सिंगला
पंचकूला ,25 जून । पंचकूला से गुजरने वाली घग्गर नदी मेंआज पानी का तेज बहाव आ गया था। इस दौरान कार चालक एक महिला कार सहित बह गई ।
कई लोग बह चुके हैं पानी में
जानकारी के अनुसार हिमाचल में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है। ऐसे में कालका से गुजरने वाली सुखना नदी तथा पंचकूला से गुजर रही घग्गर नदी उफान पर चल रही है। बारिश के दिनों में प्रशासन की तरफ से नदियों में न जाने की सलाह दी जाती रही है। क्योंकि पिछले कुछ वर्षों के दौरान ट्राइसिटी में नदी नालों में अनेक लोगों के बह जाने की खबरें सामने आती रही है।
यह भी देखें
सुबह पानी में बह गई थी महिला
आज सुबह घग्गर नदी उफान पर चल रही थी। इस दौरान पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा के पास कार चालक एक महिला अपनी कार सहित पानी में बह गई। पानी के तेज बहाव में सूखे पत्तों की तरह कार बहती हुई दिखाई दे रही थी। लोग पुल के पास नदी में कार् को बहता देख बचाव कार्य में जुट गए। अनेक लोगों ने नदी में उतरकर बड़ी मुश्किल से महिला को बाहर निकाला।
One thought on “Ghaggar river update : घग्गर नदी के तेज बहाव में महिला चालक सहित कार पानी में बह गई ”
Comments are closed.