एशियन खेलों में पदक विजेताओं को दी बधाई
नवराज टाइम्स नेटवर्क
रोहतक,1अक्तूबर : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के बड़े शहरों में शूटिंग रेंज स्थापित की जायेगी ताकि खिलाडी और अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें। प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश/ देश का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की छवि विश्व में और बेहतर हुई है तथा अब भारत विश्व के पांच महत्वपूर्ण देशों में शामिल हो गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज म्हारा रोहतक राहगिरी कार्यक्रम के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए नई खेल नीति लागू की गई है। उन्होंने चीन में आयोजित किये जा रहे एशियाड खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए बड़े शहरों में शूटिंग रेंज स्थापित की जायेगी। एशियन खेलों में देश के शूटरों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के धाकड़ पहलवान पूरे मनोबल के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते है। उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय पहलवान, ये सब हमारी शान हैं।
मनोहर लाल ने कहा कि समय के साथ मनोरंजन आदि के तरीकों में बदलाव हुआ है। प्राचीन समय में शरीर को तरोताजा रखने तथा मनोरंजन के लिए सांझे खेल, मेले व कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता था। वर्तमान समय में राहगीरी कार्यक्रम से कुछ पल के लिए हम जिंदगी के तनाव को भूलकर ताजगी व स्फूर्ति का एहसास करते है। उन्होंने कहा कि