आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी

विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने पेश की वीरता की मिसाल- ज्ञानचंद गुप्ता

By. नंद सिंगला  
पंचकूला, 15 अगस्त।  जिला में स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर जिला में 2 स्थानों पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष तथा विधायक असीम गोयल ने ध्वजारोहण किया।  

पंचकूला जिला का मुख्य कार्यक्रम सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। स्कूली बच्चों ने मासपीटी, डंबल शो, लेजियम शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी।

अम्बाला से फूटी थी आंदोलन की पहली चिंगारी

विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों, उनकी वीरांगनाओं व उनके परिजनो को सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। विधानसभा अध्यक्ष ने देश की आजादी आंदोलन में बलिदानियों की गौरवगाथा का उल्लेख किया और कहा कि आजादी के आंदोलन की पहली चिंगारी 10 मई, 1857 को हरियाणा के अम्बाला से फूटी थी। उस चिंगारी ने आगे चलकर ऐसा जन आन्दोलन खड़ा किया, जिसके बलबूते हम 1947 में अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहे। इस आंदोलन के बलिदानियों की देशभक्ति से हमारी युवा पीढियां प्रेरणा हासिल करें, इसके लिए हम अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक बना रहे हैं। आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी में निरंतर योगदान दिया है।
शहीदों बलिदानियों को श्रद्धांजलि
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने पंचकूला के सेक्टर -12 स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर देश के शहीदों व बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खनगवाल, एसडीएम ममता शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी की पॉलिटिकल सर्जिकल स्ट्राइक , वापसी की  दी गारंटी
आज पूरा देश एकजुट होकर भारत की स्वतंत्रता के 76 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है और देश के कोने कोने में भारत माता के जयकारों की गूंज है। लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने नाम लिए बिना विपक्ष को निशाने पर लिया और सरकार के पक्ष में जबरदस्त बैटिंग कीदेखें पूरी खबर …

यह भी देखें