कई घंटो तक बिजली ना आने से परेशान ग्रामीणों ने एक्सईएन के दफ्तर के बाहर की नारेबाजी
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर,(पंचकुला) 27 जुलाई। पिंजौर के रायतन के कई गांवों के सरपंचों और ब्लॉक समिति सदस्यों ने अघोषित बिजली कट एवं कई कई घंटो तक बिजली ना आने से परेशान होकर बिजली दफ्तर की ही बिजली बंद कर HMT स्थित बिजली दफ्तर पर ही ताला जड़ दिया।
जानकारी देते हुए प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद सदस्य मोनिका अम्बका के पति समाजसेवी गुरूचरण सिंह अंबका चरना ने बताया की आज उनके साथ रायतन से गांव चिकन, चपेहर, बक्शी वाला, टिब्बी, जटवाला, रायपुर, मंगनी वाला, कुतबे वाला, दिवानवाला, नंदपुर , केदार पुर, मल्ला, बेर घाटी गांव के साथ इनेलो नेता सतविंदर टोनी, कुलदीप सरपंच, कृष्ण सरपंच केदारपुर, रमन सरपंच खड़कुआ, इनेलो नेता बुद्दू प्रधान रायपुर, गुरदेव सरपंच चिक्कन, लेखराज सरपंच भोरिया , प्यारे लाल ब्लाक समिति सदस्य आदि के साथ बिजली बोर्ड दफ्तर आएं थे।
फसल के लिए ट्यूबवेल पर बिजली नहीं
उन्होंने बताया की रायतन क्षेत्र में पिछले कई कई दिनो से बिजली आने और जाने का कोई समय नहीं है । बिजली के अघोषित लंबे लंबे कट के लग रहे हैं। लंबे कट लगने से पीने का पानी और बच्चों की पढ़ाई सुचारू नहीं हो रही। धान की फसल के लिए ट्यूबवेल पर बिजली नहीं आ रही और फसलों के सूखने का आलम बना हुआ है। गांव वालों ने बताया की बिजली विभाग के एसडीओ सत्य भान का रवैया ठीक नहीं है। आज भी जब सभी गांव वाले SDO सत्य भान को मिलने दफ़्तर पहुंचे तो वहा पर SDO अपनी सीट पर नहीं थे। जब गांव वालों ने उन्हे फोन किया तो उन्होंने कहा की वो साईट पर गए हुए हैं और SDO ने आने से मना कर दिया। इस पर ग्रामवासी भड़क गए।
एक्सईएन के दफ्तर के बाहर नारेबाजी
भड़के गांव वालों ने पहले तो बिजली दफ्तर की बिजली काटी। उसके बाद सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर बिजली दफ्तर को ताला लगा दिया। इस के बाद लोग एक्सईएन के दफ्तर के बाहर गए और वहां जाकर भी नारेबाजी की । गांव वालों की मांगों पर करीब डेढ़ घंटे के बाद SDO मौके पर आये । लोगो ने मांग की के रायतन में जो बिजली की दिक्कत आ रही है उसे जल्द से जल्द दूर किया जाए । वही क़रीब 1 घंटे 45 मिनट के बाद एक्सईएन ललित अत्रे के समझाने पर ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड का ताला खोला और बिजली बहाल की।