चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग ने छबील लगाकर लोगों को पिलाया ठंडा-मीठा पानी
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला, 23 मई- चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग (डीएमईआर) हरियाणा कर्मचारी कल्याण संघ पंचकूला द्वारा सेक्टर-22 में आज वैशाख पूर्णिमा के दिन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान परमवीर सिंह के नेतृत्व में छबील लगाई गई।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग कार्यालय की निजी सचिव सुनीता यादव ने मुख्यातिथि के रूप में और जुगनी सैनी ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सुनीता यादव ने कहा कि वैशाख पूर्णिमा भगवान विष्णु, चंद्रमा भगवान, सत्यनारायण व्रत और बुद्ध पूर्णिमा की पूजा के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग कर्मचारी कल्याण संघ ने छबील लगाकर लोगों को ठंडा-मीठा पानी पिलाया। उन्होंने कहा कि गर्मी में छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाने से बड़ा पुण्य का काम नहीं हो सकता। वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों द्वारा मिलजुलकर इस तरह का काम करने से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है।
उन्होंने सभी राहगीरों को 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए भी प्रेरित किया और अपने मत का सही प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग वोट प्रक्रिया को एक पर्व की तरह मनाए और अपने मतदान का प्रयोग जाति, धर्म, समुदाय व बैगर किसी लोभ लालच के करंे। कभी भी ये ना सोचे कि मैं मतदान नही करने जाऊंगा तो मेरे एक मतदान से क्या होगा। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग कर्मचारी कल्याण संघ के उप-प्रधान विजय ग्रेवाल, सचिव परमजीत सहित वेलफेयर एसोसिएशन के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।