कहा, शहीदों की जयंती व बलिदान दिवस मनाने का मकसद आज की युवा पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा करना है
By. तरसेम कुमार
पंचकूला/रायपुररानी,15नवंबर। शहीद भगत सिंह जागृति मंच एवं गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सै० 26 पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूँकने वाले अमर शहीद भगवती चरण वोहरा की 120वीं एवं जुल्मी ब्रिटिश हुक्ममरानों के विरुद्ध विद्रोह की शुरुआती बिगुल फूंकने वाले बिरसा मुंडा की 148वीं जयंती का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया।
देशभक्ति का जज्बा पैदा करना
कार्यक्रम का शुभारंभ दोनों शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के साथ हुआ। जागृति मंच अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने बताया कि स्कूलों में शहीदों की जयंती व बलिदान दिवस मनाने का मकसद आज की युवा पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा करना है। उन्होंने कहा कि नागरिकों में देशभक्ति की भावना का विकास किए बगैर ज्ञान और विकास की सारी कोशिशें बेमानी है।
हरियाणवी खेल एवं संस्कृति
कार्यक्रम में युवा मोटिवेटर हिमांगी शर्मा ने बिरसा मुंडा व भगवतीचरण बोहरा की जीवनी को कविताओं में प्रस्तुत कर उपस्थित बच्चों में जोश भर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र के वीर शहीदों की कुर्बानी की न केवल सराहना बल्कि उसे अपनी जीवन प्रेरणा बनाने का भी संकल्प लिया। मंच द्वारा हरियाणवी खेल एवं संस्कृति के अध्यक्ष राकेश गिल और सुशील शास्त्री को ‘आज की युवा पीढ़ी कैसी हो?ʼ पुस्तक अर्पित कर सम्मानित किया गया।
आयोजन में अन्य महत्वपूर्ण लोगों में वरीय समाजसेवी दीपक शर्मा, कृष्ण अवतार जोशी, विद्यालय प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल, सहायक शिक्षक सुशील शास्त्री, घनश्याम शर्मा, पूनम बजाज, अमरदीप सिंह, डॉ० अमित सिंह, डॉ० रामनिवास और राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।