प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में 2 जगह गिरे हिमखंड
नवराज टाइम्स नेटवर्क
शिमला , 2 मार्च । मौसम खुलने के बाद हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल-स्पीति में हिमखंड गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। लाहौल में दो जगहों पर हिमखंड गिरे। रविवार को जिला मुख्यालय केलांग से 12 किमी दूर मूलिंग के नजदीक पीर पंजाल की चोटी से हिमस्खलन हुआ, जिससे चंद्रा नदी का बहाव रुक गया, जबकि अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल के समीप यदलिंग नाले में भी हिमखंड गिरा। हिमस्खलन की चपेट में दो फूड वैन और एक ढाबा आया।
बड़ा हादसा होने से टल गया
वहीं हिमस्खलन से बंद हुआ अटल टनल के साउथ पोर्टल का मुहाना सीमा सड़क संगठन ने खोल दिया है। लाहौल में बिजली और सड़कें अभी बहाल नहीं हो पाई हैं। वहीं आईटीबीपी की बॉर्डर पोस्ट गयु के समीप अचानक हिमखंड गिरा और इसका बर्फीला तूफान आईटीबीपी के कैंप तक पहुंचा। गनीमत रही कि हिमखंड पोस्ट से महज 200 मीटर की दूरी पर रुक गया और बड़ा हादसा होने से टल गया। यह हादसा रविवार सुबह 11 बजे सब डिवीजन काजा के गयू में हुआ। इस दौरान आईटीबीपी के अधिकारी और जवान बर्फ हटाने का काम कर रहे थे।
बिजली और मोबाइल नेटवर्क प्रभावित
लाहौल स्पीति में लगातार तीन दिनों तक बर्फबारी हुई है, जिस कारण रिहायशी इलाकों में दो से साढ़े तीन फीट तक हिमपात हुआ है। पहाड़ों की चोटियों में लगभग 4 से 6 फीट तक बर्फबारी हुई है। अब मौसम खुलने के बाद पहाड़ों से लगातार हिमखंड खिसकने का क्रम शुरू हो गया है। हालांकि हिमखंड गिरने के बाद बीआरओ ने मशीनों की मदद से मलबे को हटा दिया। जिले में चार दिनों से बिजली और मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हुआ है। अधिकांश संपर्क सड़कें बंद हैं।
300 से अधिक बिजली के ट्रांसफॉर्मर
वहीं कुल्लू जिले में 80 से अधिक सड़कें और बिजली के करीब 500 ट्रांसफार्मर अभी बहाल नहीं हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में सोमवार से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार और मंगलवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में भारी वर्षा होने के आसार हैं तो उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। रविवार को मौसम खुला तो बंद सड़कों को बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चला रहा। इसके बावजूद प्रदेश भर में करीब 250 सड़कें और 300 से अधिक बिजली के ट्रांसफॉर्मर थे।
प्रदेश में यह बारिश और बर्फबारी कृषि व बागवानी फसलों के लिए अच्छी है। इससे जमीन में नमी बढ़ गई है। अच्छी बारिश होने से स्रोतों में भी पानी बढ़ गया है।