डिलीवरी लेने पहुंचे अमेरिकन बेस्ड तस्कर जसमीत लक्की के दो साथी गिरफ्तार
By. नरेंद्र सेठी
अमृतसर,26नवंबर। पंजाब की अमृतसर शहरी पुलिस ने अमेरिका आधारित तस्कर व गैंगस्टर जसमीत सिंह उर्फ लक्की के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही साथी लक्की से सिंग्नल मिलने के बाद सरहद से हेरोइन की खेप लेकर वापस लौट रहे थे। ये खेप सरहद पार से कैसे आई, इस पर पुलिस अभी जांच कर रही है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
6 पैकेट हेरोइन जब्त की
अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इनपुट पर कार्रवाई करते हुए होशियारपुर निवासी महिंदर पाल व सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही सरहद से हेरोइन की खेप रिसीव करके वापस जाने की तैयारी में थे। इनसे 6 पैकेट हेरोइन जब्त की गई है। पूछताछ में सामने आया कि इनके संबंध अमेरिका में बैठे तस्कर व गैंगस्टर जसमीत सिंह उर्फ लक्की से है, जो खुद होशियारपुर से ही संबंध रखता है।
गैंगस्टर लक्की के कहने पर
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गैंगस्टर लक्की पर इस समय कुल 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें से अधिकतर फिरौती, एनडीपीएस, हत्या व हत्या प्रयास के मामले हैं। इस रिकवरी का संबंध नार्को टैररिज्म से है, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपियों ने स्पष्ट किया है कि वे 3 से 4 बार सरहद से खेप लेने आ चुके हैं। ये सभी खेप गैंगस्टर लक्की के कहने पर ही रिसीव करने आते थे।
डीजीपी ने पुलिस टीम को दी शुभकामनाएं
ये खेप कहां पहुंचाई जाती थी और किस-किस में डिस्ट्रीब्यूट होती थी, इस बारे में भी पूछताछ की जाएगी। वहीं डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने भी अमृतसर पुलिस की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को उचित इनाम देने की भी घोषणा की गई है।