अमृतसर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावे हुए हवा हवाई 

जंडियाला गुरु के गोलीकांड के घायलों ने तोड़ा दम, परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर किया प्रदर्शन 

नरेंद्र सेठी  

अमृतसर,30अक्टूबर।अमृतसर के जंडियाला गुरु में तेजी से बढ़ रही लूटपाट, डकैती, फायरिंग जैसी  आपराधिक घटनाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और अपराधियों ने लोगों की रातों की नींद उड़ा कर रख दी हैं। यहां जान माल का बड़ा नुकसान होने के बावजूद न तो पुलिस ही लोगों की सुरक्षा कर पाने में सफल हो पा रही है और न ही सरकार आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कुछ कारगर कदम उठा रही है। लिहाजा आए दिन लोग लूट रहे हैं और लोगों का खून भी सड़कों पर बह रहा  है। आखिर यह खूनी खेल कब तक चलेगा इसी बात का शासन और प्रशासन से जवाब लेने के लिए लोगों को प्रदर्शन करना पड़ा।

आपको बताते चलें कि बीती शाम दो अज्ञात लोगों ने जंडियाला गुरु में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। गोली लगने से घायल हुए दोनों लोगों की अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जंडियाला गुरु के लोगों ने दोनों लाशों को नेशनल हाईवे पर रखकर रोड जाम कर दिया और सरकार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी गुरु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाते हुए तीन दिन का समय मांगा है, जिसमें वह आरोपियों को सलाखों के पीछे डालने का आश्वासन दे रहे हैं।