एआईजी एसटीएफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा
By. नरेंद्र सेठी
अमृतसर, 23 अगस्त। STF ने दरिया के जरिये पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाने वाले 3 तस्करो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपियों के पास से 41 किलो हेरोइन बरामद की है। हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में कीमत 205 करोड़ रुपये आंकी गयी है।
दरिया के जरिये हेरोइन मंगवाते थे
एआईजी मुख्तयार राय एसटीएफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि तीनों युवक काफी देर से पकिस्तान से हेरोइन मंगवा रहे थे। बॉर्डर पार से हेरोइन मंगवाने वाले तस्करों को पकड़ने के लिए आपरेशन चलाया गया था, जिसमे तीन तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर आज्ञानपाल पाकिस्तान तस्करो से सम्बन्ध में था। दरिया के जरिये हेरोइन मंगवाते थे और यहां हेरोइन को लेकर आगे सप्लाई करते थे।
बड़ा खुलासा होने की संभावना
इस मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। जब पानी का बहाव ज्यादा होता था उस समय ही हेरोइन मंगवाते थे। आरोपी इससे पहले भी कई खेप मंगवाई जा चुकी है। आरोपियों की पहचान आज्ञा पाल, रंजोत सिंह और संदीप सिंह के रूप में हुई है।
भगवंत मान सरकार किसानों के सब्र का न ले इंतिहान : किसान
अमृतसर मनावाला टोल प्लाजा पर किसानों का धरना के साथ-साथ प्रशासन और किसानों के बीच कशमकश का दौर जारी है। किसान जहां अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। वहीं प्रशासन इस धरने को खत्म करवाने का प्रयास भी कर रहा है.. देखें पूरी खबर …
हिमाचल में बारिश ने एक बार फिर मचाई तबाही, शिमला में लैंडस्लाइड से अफरा-तफरी का माहौल
हिमाचल में बारिश ने अपना दोबारा कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शिमला में हालात काफी गंभीर बने हुए हैं। अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन और पेड़ गिरने का सिलसिला जारी है। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। शिमला के अधिकतर मुख्य मार्ग बंद कर दिए गए हैं. देखें पूरी खबर …
यह भी देखें