इन लोगों में आपसी तकरार होने के चलते वारदात को दिया अंजाम
By. नरेंद्र सेठी
अमृतसर,1नवंबर। अमृतसर में बढ़ रही लूटपाट और फायरिंग जैसी आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस की हो रही किरकिरी के बीच पुलिस का एक सराहनीय कार्य भी सामने आया है।
पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली
जी हां अमृतसर में अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है और इसी कड़ी में अमृतसर पुलिस ने एक लूटपाट और हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है, जिसको लेकर लोगों में पुलिस के प्रति नजरिया भी कुछ हद तक जरूर बदला है। जानकारी के अनुसार अमृतसर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें पिछले दिनों हुए हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है
इस बारे में अमृतसर के एडीसीपी प्रभजोत सिंह विर्क ने कहा कि पिछले दिनों जागरण करने वाले युवक की हत्या हुई थी,जिसमें थाना सिविल लाइन और थाना सदर की पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में एक मर्डर और 9 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को को धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि इन लोगों में आपसी तकरार होने के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है।
यह भी देखें