चम्बा में 300 फुट खाई में गिरी कार, तीन की मौत, तीन घायल

नवराज टाइम्स नेटवर्क

चम्‍बा, 9  मार्च ।  चम्बा-पठानकोट एनएच पर कैरू पहाड़ में एक कार सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

अपना नियंत्रण खो दिया

जानकारी के अनुसार रविवार को हिमाचल व जम्मू की सीमा के साथ सटे गांव बेही डेडरा जिला कठुआ से एक परिवार के 5 लोग कार चालक शंकर कुमार के साथ कार में सवार होकर पंजाब के लिए रवाना हुए थे। जब इन लोगों का वाहन कैरू पहाड़ के पास पहुंचा तो चालक ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया। इसके चलते कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी।

पुलिस दल घटनास्थल पर

इस घटना की सूचना वाहन चालकों द्वारा स्थानीय लोगों व पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस दल व प्रशासन के कर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोग व पुलिस दल जब घटनास्थल पर पहुंचे तो एक बच्चे और व्यक्ति की मौके पर ही मृत अवस्था में पाया, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए पाए गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस दल ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल ले जाते हुए एक महिला की भी मौत हो गई। वहीं तीन घायलों की स्थिति नाजुक होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे में मारे गए 3 लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिए हैं तथा घायल हुए एक व्यक्ति के बयान दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। चालक शंकर निवासी तहसील बहसौली जिला कठुआ जम्मू, पठानों राम निवासी जिला कठुआ जम्मू, वंश निवासी जिला कठुआ जम्मू घायल है ।

मृतकों की सूची

विद्या देवी जिला कठुआ जम्मू। मनु निवासी कठुआ जम्मू। महिंदर पाल निवासी जिला कठुआ जम्मू।