दो युवक और दो युवतियां थी कार में सवार
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर,(पंचकुला) 24 जुलाई। देर रात पार्टी करके लोट रहें दोस्तो की गाडी पलटी, जिसमे एक की इलाज के दौरान मौत हो गई । दोस्त की शिकायत पर गाड़ी चला रही युवती पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
12:50 बजे निकले गर्ल फ्रेंड को लेने
पुलिस को दी शिकायत में अभिषेक सिंगला निवासी अमरावती एनक्लेव ने बताया की वो गत 22 जुलाई को समय करीब 12:50 बजे अपने दोस्त चिराग के साथ अमरावती से गाड़ी में सवार होकर पहले ढकौली गए। वहां से हमारी दोस्त गुन्जन भी हमारे साथ गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद हम पलक को लेने के लिए मोहाली गए। वहाँ से हमने पलक को लिया और हम सभी घूमने के लिये टिपरा कालका के लिए निकले। हम सभी ने एक रेस्टोरेंट से खाना खाया।
युवती ने की गाडी चलाने की जिद्द
अभिषेक ने बताया की जब हम रैस्टोरैन्ट से वापस आने लगे तो पलक गाड़ी चलाने की जिद करने लगी। मना करने के बाद भी पलक नहीं मानी। बार बार पलक द्धारा जिद करने पर चिराग ने गाडी पलक को चलाने के लिए दे दी। अभिषेक ने बताया की उसके बाद पलक जानबूझ कर हमें डराने के लिए गाड़ी को इधर उधर घुमाते हुये लापरवाही , तेज रफ्तार से चलाने लगी। हम सभी ने पलक को काफी मना किया कि गाडी को लापरवाही से ना चलाओ। लेकिन पलक नहीं मानी।
रामपुर सियुडी के पास पलट गई गाड़ी
उसके बाद सुबह करीब 5:15 बजे जब हम रामपुर सियुडी के सामने पहुंचे तो पलक ने गाड़ी को तेज रफ्तार से चला कर गाड़ी को पलटा दिया। चिराग गाडी से नीचे गिर गया, जिससे चिराग को काफी चोट लगी। चिराग को वहाँ से आलकैमिस्ट हस्पताल में दाखिल करवाया। घटना के बाद पलक व गुंजन दोनो मौका से चली गई थी। वही दौराने ईलाज चिराग की मौत हो गई। इस हादसा मे चिराग की गाडी भी क्षतिग्रस्त हो गई है ।
यह भी पढ़ें
हरियाणा के फतेहाबाद में बाढ़ के पानी को लेकर दो गुटों में फायरिंग
Delhi Murder Case Today | दिल्ली में महिला के मिले टुकड़े , शेष अंगों की ड्रोन से तलाश
Pragati Maidan Robbery Updates : डिलीवरी ब्वॉय ने 4 साथियों से मिलकर दिया था लूट की वारदात को अंजाम