स्टूडेंट्स पर प्रोफेसर के साथ मारपीट करने का आरोप, पुलिस कर रही है मामले की जांच
By. बिंदर बातिश
पटियाला,17 सितम्बर। पंजाबी यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों हुए हंगामा के मामले में पुलिस ने तीन नामजद और 9 अज्ञात स्टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में प्रोफेसर सुरजीत सिंह ने बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी में बीमारी के कारण हुई छात्रा की मौत के बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी में खूब हंगामा करते हुए उनका रास्ता रोका और उसके बाद स्टूडेंट्स उनके साथ हाथापाई करने पर उतर आए। उन्होंने बताया कि इस घटना में उन्हें चोटें आई जिसके कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
छात्रा की मौत के बाद हुआ था हंगामा
थाना प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि प्रोफेसर सुरजीत सिंह के बयान पर तीन नामजद और 9 अज्ञात स्टूडेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। आपको बताते चलें कि पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में पिछले दिनों एक छात्रा की मौत हुई थी, जिसके बाद बाढ़ के छात्रों ने यूनिवर्सिटी में खूब हंगामा किया था। आरोप है कि स्टूडेंट्स ने इस दौरान प्रोफेसर के साथ मारपीट भी की है।