अमृतसर में पुलिस और तस्करों की मुठभेड़ क्रॉस फायरिंग में 2 नौजवान घायल

घायल नौजवानों को अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में भर्ती करवाया  

By. नरेंद्र सेठी  

अमृतसर,1 नवंबर। पंजाब के अमृतसर में पुलिस व तस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। ये मुठभेड़ अमृतसर- जालंधर रोड पर स्थित खिलचियां में हुई। पुलिस ने सूचना के अनुसार कार्रवाई की तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी है। फिलहाल तस्करों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

अस्पताल में दाखिल करवाया

जानकारी के अनुसार थाना खिलचियां के अधीन आने वाले पैलेस के नजदीक पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। आरोपी स्विफ्ट कार में पैलेस के पास कार लगाकर किसी के इंतजार में थे। पुलिस ने सूचना के अनुसार कार को घेर लिया, लेकिन आरोपियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाब में फायरिंग शुरू कर दी। एक तस्कर के कंधे तो दूसरे की छाती को गोली छूकर चली गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों तस्करों को अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया है।

डी एस पी सुखविंदरपाल सिंह ने जानकारी दी कि दोनों तस्करों से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार जब्त की है, जो रूपनगर से रजिस्टर्ड है। इसके अलावा एक पिस्टल भी रिकवर किया गया है, जिससे आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की थी।