फर्जी पत्रकारों ने डॉक्टर से ठगे 25 हजार, ड्रग विभाग ने क्लीनिक किया सील  

बीबीएन में फर्जी पत्रकारों का गिरोह सक्रिय

नवराज टाइम्स नेटवर्क  
मानपुरा ,24 अगस्त ।  लक्कड़ डिपो बूंदी के पास क्लीनिक चला रहे एक डॉक्टर से 2 फर्जी पत्रकारों ने 25 हजार रुपए ठग लिए।

जानकारी के अनुसार उक्त डॉक्टर के पास 2 लोग अपने आप को पत्रकार बताकर क्लीनिक का वीडियो बनाने लगे।  उन्होंने डॉक्टर को कहा कि तुम बिना डिग्री के ही क्लीनिक चला रहे हो। कहासुनी के बाद उन्होंने इसकी सूचना ड्रग विभाग को दी। ड्रग इंस्पेक्टर पुलिस को साथ लेकर उक्त क्लीनिक पर पहुंचा व क्लीनिक को दवाइयों समेत सील कर दिया।
डॉक्टर को मिला ये जवाब
फर्जी पत्रकारों ने अपने किसी अन्य व्यक्ति के जरिए उक्त डॉक्टर से कांटेक्ट किया व कहा कि हम लोग तेरा काम करवाएंगे। इसकी एवज में उन्होंने 40 हजार रुपए मांगे। लेकिन डाक्टर ने  25 हजार रुपए दे दिए।  जब ड्रग विभाग ने कार्रवाई कर दी व दुकान सील कर दी तो डॉक्टर ने उन फर्जी पत्रकारों को फोन कर पैसा लौटाने की बात कही तो उसे जवाब मिला कि यह पैसा तो संबंधित विभागों को देना पड़ा, ताकि तुम किसी अन्य स्थान पर दुकान चला सको।
विजिलेंस की टीम कर रही पूछताछ
ड्रग कंट्रोलर नवनीत मरवाहा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कोई अवैध क्लीनिक चला रहा है। इस आधार पर उनके इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की थी। पैसे के लेन-देने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसकी सूचना किसी व्यक्ति ने विजिलेंस विभाग को दी। अब विजिलेंस की टीम भी उक्त डॉक्टर की दुकान पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं विजिलेंस की टीम का कहना है कि शिकायत के आधार पर उक्त डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है।
फर्जी पत्रकारों का गिरोह सक्रिय

बता दें कि बीबीएन में फर्जी पत्रकारों का गिरोह सक्रिय हो रहा है, जोकि उद्योगों से निकलने वाले काले धुएं व दूषित पानी की वीडियो बनाते हैं । श्रम कानूनों की पालना हो रही है या नहीं, इसकी जानकारी लेते हैं। उसके बाद ये लोग उद्योगपतियों के पास जाते हैं।