पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की
नवराज टाइम्स नेटवर्क
करनाल,2 मई | करनाल के गांव जुंडला निवासी एक महिला से अमेरिका भेजने के नाम पर 24 लाख रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है |
पुलिस को दी शिकायत में नीलम देवी ने बताया कि जुंडला स्थित सुनैना मल्होत्रा व सुरेंद्र मल्होत्रा की कपड़े की दुकान पर वह खरीदारी करने के लिए आती जाती थी , जिससे उनका उन पर विश्वास बन गया था | पिछले वर्ष अप्रैल महीने में जब उनकी दुकान पर गई तो सुनैना और सुरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बाहर जाना चाहता है तो बताना उनके पास बाहर भेजने के लिए एजेंट है | इसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ दुकान पर पहुंचकर सुरेंद्र मल्होत्रा से अपने भाई अनिल के साथ-साथ अपने जेठ के लड़के प्रिंस को भी अमेरिका भेजने की इच्छा जताई |
नॉर्वे का टूरिस्ट वीजा लगवा दिया
इसके बाद उन्होंने बताया कि 30 लाख रुपए में एक व्यक्ति अमेरिका पहुंच जाएगा लेकिन इससे पहले जर्मनी जाना पड़ेगा | इसके बाद मल्होत्रा ने अपनी दुकान पर वीरेंद्र व गुरजीत कौर से मुलाकात करवाई और उन्होंने भी उन्हें अमेरिका भेजने के लिए आश्वस्त किया | इस मुलाकात के करीब 10 दिनों के बाद मल्होत्रा को अनिल और प्रिंस के दस्तावेज दे आए| कुछ दिनों के बाद उसके जेठ द्वारा मना करने पर प्रिंस के कागजात वापस ले लिए गए थे | लेकिन उन्होंने विश्वास में लेते हुए अनिल का वीजा लगवाने का दबाव बनाया, जिसके बाद सुनैना ,सुरेंदर ,विरेंदर .गुरजीत कौर ने मिलकर अनिल का टूरिस्ट वीजा नॉर्वे का लगवा दिया था और उसके भाई अनिल ने 4 लाख रुपए की राशि गुरजीत कौर को आरटीजीएस के द्वारा दी | इसके बाद कुछ अन्य लड़कों के साथ उसका भाई नार्वे पहुंच गया था और दिल्ली आने पर वीरेंद्र ने उसके भाई का पासपोर्ट लेकर पंकज को सौंप दिया था |
शिकायत में बताया गया है कि अगले टूर के लिए वीरेंद्र वह पंकज ने कनाडा के लिए लाख रुपए मांगे थे जो कि चेक द्वारा उन्हें दिए गए थे, लेकिन कई दिनों बाद भी कनाडा का वीजा नहीं लग सका था | इसके बाद 21 फरवरी को दोषियों ने कहा कि आपके भाई का कनाडा का वीजा लग गया है और बकाया फीस का भुगतान करने की बात कही ,जिस पर उन्होंने 11 लाख रुपया वीरेंद्र तथा लाख रुपए गुरजीत कौर के खाते में जमा करवाएं | शिकायत में आगे बताया है कि अब वीरेंद्र विदेश चला गया है और अन्य आरोपित उन्हें कोई रास्ता नहीं दे रहे हैं और ना ही उनकी राशि वापस कर रहे हैं | यही नहीं आरोपित धमकी भी दे रहे हैं | पुलिस ने वीरेंद्र, गुरजीत कौर ,सुरेंद्र मल्होत्रा तथा पंकज के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है
यह भी पढ़ें
3 thoughts on “अमेरिका भेजने के नाम पर महिला से 24 लाख रुपए की ठगी ”
Comments are closed.