Haryana : एंटी करप्शन ब्यूरो भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की राह पर

गत माह 21 कर्मचारी व अधिकारियों सहित तीन बिचौलियों को दबोचा

राजकुमार सिंह

चंडीगढ़,30 अक्टूबर।  हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने की अपनी राह तेज कर दी है।

पांच मामले दर्ज किये हैं

सितंबर,2023 के दौरान 21 कर्मचारी, अधिकारी व तीन बिचौलियों को 3 हजार रुपये से  लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये तक की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़कर भृष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसी अवधि में ब्यूरो ने 7 राजपत्रित अधिकारियों व 9 अराजपत्रित कर्मचारियों तथा10 प्राइवेट व्यक्तियों के विरुद्ध पांच मामले दर्ज किये हैं।

कर्मचारियों के विरुद्ध भी एक जांच दर्ज

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो ने इसी अवधि के दौरान चार जांच पूरी की,जिनमें दो जांचों में 1 राजपत्रित अधिकारी व 3 अराजपत्रित कर्मचारियों तथा 2 प्राइवेट व्यक्तियों से 6 लाख 10 हजार 194 रुपये वसूलने का सुझाव सरकार को दिया। इसके अलावा हरियाणा आवास बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध भी एक जांच दर्ज की है।