बेखौफ चोरों ने गुरुद्वारों में चोरी की घटना को दिया अंजाम

By. नरेंद्र सेठी    

अमृतसर,22नवंबर। अमृतसर के गांवों और कस्बों में चोरी की वारदातों में भारी बढ़ोतरी हो रही है। चोरों के हौसले अब इस हद तक बढ़ गए हैं कि भगवान उनको पर भी रहम नहीं रह गया है और चोर लगातार धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे हैं।

अलमारियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया

ताजा घटना टांगरा शहर के समीप स्थित विभिन्न गुरुद्वारों से मामला प्रकाश में आया है, जहां अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारे का दरवाजा तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ली है। जानकारी देते हुए गुरुद्वारे के प्रबंधक जसवन्त सिंह ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारे का दरवाजा तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ली। इसके बाद वे गुरुद्वारा साहिब में दाखिल हुए, जहां गोलक तोड़कर नकदी चोरी कर ली गई। वहीं अधिक नकदी की तलाश में चोरों ने गुरुद्वारा साहिब के अंदर गुरु साहिब के रूमाल रखने के लिए बनी अलमारियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

शरारती तत्वों को पकड़ा जाए

उन्होंने बताया कि गोलक में करीब 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था की जाए और ऐसे शरारती तत्वों को पकड़ा जाए।