कबड्डी खिलाड़ियों ने किया पुलिसकर्मी का बेरहमी से कत्ल, पुलिस जांच में जुटी 

रेस्टोरेंट में कबड्डी खिलाड़ियों और रेस्टोरेंट करिंदों में हुई लड़ाई की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थी पुलिस 

By. नरेंद्र सेठी  

अमृतसर/बरनाला,23अक्टूबर। बरनाला शहर में एक रेस्टोरेंट में कबड्डी खिलाड़ियों और रेस्टोरेंट करिंदों में विवाद हो गया था,जिसके बाद घटना स्थल पर थाना सिटी वन की पुलिस पहुंची। इस बीच जब पुलिस कर्मचारियों ने रेस्टोरेंट पर लड़ाई झगड़ा करने वाले कबड्डी खिलाड़ियों को गाड़ी में बैठने के लिए कहा तो वह उल्टा पुलिस से उलझ गए। यही नहीं दबंगो ने हवलदार दर्शन सिंह को पीट-पीटकर गंभीर रूप में जख्मी कर दिया,जिसे बरनाला के सिवल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पीट कर जख्मी कर दिया

मौके पर सरबजीत सिंह ने बताया कि रात के समय कुछ कबड्डी खिलाड़ी 25 एकड़ एरिया में रेस्टोरेंट पर बैठकर शराब पी रहे थे। रेस्टोरेंट मालिक और कबड्डी खिलाड़ियों में तकरार हो गई थी। इसके बाद रेस्टोरेंट वालों ने मौके पर पुलिस बुलाई। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों से तकरारबाजी होने के बाद उक्त आरोपियों ने एक पुलिस मुलाजिम दर्शन सिंह को पीट कर जख्मी कर दिया, जिसे उसके साथी पुरुष मुलाजिम सिविल अस्पताल बरनाला ले गए, जहां पर उसकी मौत हो गई।

रेस्टोरेंट पर खूब तोड़फोड़ की

उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को सड़क पर पटकने के कारण उसका सिर सड़क पर जा लगा, जिससे वह गंभीर जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई। पुलिसकर्मी से मारपीट करने के बाद आरोपियों ने रेस्टोरेंट में भी खूब तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मौके पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारी चले गए। इसके बाद आरोपी कबड्डी खिलाड़ियों ने रेस्टोरेंट पर खूब तोड़फोड़ की और फरार हो गए।