कपूरथला पुलिस की पैनी नजर और मजबूत खुफिया तंत्र से टूटने लगी नशा तस्करों की कमर

पुलिस ने नशा तस्कर सुखजिंदर सिंह को किया हेरोइन के साथ गिरफ्तार  

By. नरेश खोसला/साजन खोसला    

कपूरथला,28अक्टूबर। पंजाब के कपूरथला जिला में चलाई जा रही पुलिस की नशा विरोधी मुहिम ने मानो नशा तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है।  क्योंकि पुलिस की पैनी नजर और मजबूर मजबूत खुफिया तंत्र के चलते तस्करों के लिए अब नशा तस्करी करना आसान काम नहीं माना जा सकता।  कपूरथला पुलिस अभियान के तहत आए दिन किसी न किसी तस्कर को बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ दबोच कर सलाखों के पीछे डालने का काम करती आ रही है।

हेरोइन के साथ गिरफ्तार

इसी कड़ी में कपूरथला पुलिस ने नशा तस्करी के नाम से बदनाम माने जाते गांव बुता के नशा तस्कर सुखजिंदर सिंह को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। कपूरथला थाना कोतवाली पुलिस के एसएचओ रमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया नशा तस्कर पिछले कई वर्षों से नशा तस्करी का धंधा करता आ रहा है। नशा तस्करी को लेकर उसके खिलाफ पांच मामले भी दर्ज हैं।

बड़े खुलासे होने की भी संभावना

उन्होंने बताया कि तस्कर सुखजिंदर सिंह जेल से जमानत पर आने के बाद फिर एक बार नशा तस्करी के धंधे से जुड़ गया। उन्होंने बताया कि सुखजिंदर को न्यायालय से डिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और इस पूछताछ के दौरान कुछ बड़े खुलासे होने की भी संभावना है।