पिंजौर गार्डन के अंदर सुरक्षा इंतजामों की खुली पोल
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर | पिंजौर गार्डन के अंदर घूमने आये एक व्यक्ति से अज्ञात तीन युवकों ने जबरदस्ती फ़ोन और नकदी छीनने का प्रकाश में आया है।
पुलिस को दी शिकायत निवासी जिला बदायूं उत्तर प्रदेश हाल किराएदार मानकपुर देवीलाल हरिओम ने बताया की वह मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार को उसे कोई दिहाड़ी नहीं मिली, जिससे वह दोपहर करीब 2 बजे पिंजौर गार्डन में घूमने के लिये चला गया था । जब वो जल महल के पास पहुंचा तो उसी समय सामने से तीन लड़के आये और उनमें से एक लड़के ने मुझसे फोन करने के नाम पर मेरा फोन मांगा तो मैंने मोबाइल में पैसे ना होने का बहाना बना कर मेरा मोबाईल देने से मना कर दिया | इस पर लड़के ने उसके दोनों हाथ पकड़ कर पीछे पीठ की तरफ मरोड़ दिये और उसके साथी ने उसके जेब से ओप्पो का मोबाईल और कुल सात सौ रुपये व मेरा आधार कार्ड जबरदस्ती जेब से निकालकर छीन लिये । इन तीनों नामालूम लड़कों मे से एक लड़का विशाल नाम लेकर कह रहा था कि विशाल ऐसा मत करो, लेकिन उसके बाद भी उन दोनों लड़कों ने मेरा मोबाइल फ़ोन ,पैसे व आधार कार्ड मुझसे जबरदस्ती छीन लिये और फिर वह मुझे धक्का देकर मौका से अपने दोनों साथियों सहित भाग गया । पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी।
One thought on “पिंजौर गार्डन घूमने आये व्यक्ति से मोबाइल व नकदी लूटे ”
Comments are closed.