दीवानपुरा के लोग महाकाल को गंगाजल का अभिषेक करने के लिए कावड़ लाए थे
By. राजू शर्मा
धौलपुर,23 सितम्बर। राजस्थान में बदमाशों ने कावड़ियों के साथ की मारपीट करते हुए नगदी मोबाइल तथा बाइक लूटने का मामला सामने आया है। घटना के बाद लोगों में जहां हड़कंप बचा हुआ है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था की भी बदमाशों ने पोल खोल कर रख दी है।
कावड़ यात्रा पर निकले थे
जानकारी के अनुसार सरमथुरा थाना क्षेत्र के दीवानपुरा निवासी लज्जाराम ,मानसिंह, देवेंद्र के साथ गांव के ही कुछ अन्य लोग दो दिन पूर्व सोरों गंगाजी से सरमथुरा के महाकाल को गंगाजल का अभिषेक कराने के लिए कावड़ यात्रा पर निकले थे। इस दौरान उनके साथ एक बाइक भी थी, जिस पर जरूरत का सामान रखा हुआ था।
पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है
शुक्रवार की देर रात जब यह कावड़िये बाड़ी कस्बे के बाईपास से गुजर रहे थे। इस दौरान करीब 2 बजे सामने से आए तीन बदमाशों ने उनको कट्टा दिखाया और उनकी बाइक को रोका। बाइक पर बैठे लज्जाराम एवं मानसिंह के साथ मारपीट की। दोनों से दो मोबाइल, रुपए और बाइक छीनकर ले गए। जब तक पीछे से अन्य कावड़िये पहुंचे तब तक आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद कांवड़ियों के साथ मौके पर पहुचे उनके परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। कोतवाली थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह का कहना है की घटना को लेकर देर रात से ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
सरमथुरा में महाकाल का मेला
सरमथुरा कस्बे में महाकालेश्वर का आज से मेला प्रारंभ होने जा रहा है। जिसको लेकर ही यह कावड़ यात्रा निकाली थी। दीवानपुरा के लोग महाकाल को गंगाजल का अभिषेक करने के लिए कावड़ लाए थे। लेकिन रास्ते में यह वारदात हो गई।सभी लोगों में घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।
यह भी देखें