Nuh Violence Latest Updates : नूंह ,फ़रीदाबाद, पलवल जिला सहित सोहना, पटौदी, मानेसर में 5 अगस्त तक इंटरनेट बंद

मुख्यमंत्री ने कहा , दंगाइयों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, जिन लोगों ने नुकसान किया है उन्हीं से नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी

By. राजकुमार सिंह
चंडीगढ़ ,2 अगस्त। हरियाणा सरकार ने नूंह, फरीदाबाद , पलवल  जिला के अलावा गुरुग्राम जिला के उपमंडल सोहना , पटौदी , मानेसर उपमंडल में 5  अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इस संबंध में हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। गृह सचिव के अनुसार उक्त क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित करने का आदेश दिया गया है।
इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग न कर सकें
इन आदेशों में कहा गया गई कि हरियाणा के नूंह, फरीदाबाद , पलवल  जिला के अलावा गुरुग्राम जिला के उपायुक्त से बातचीत और समीक्षा के दौरान ध्यान में लाया गया है कि फिलहाल वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में उनकी सलाह को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि इंटरनेट सेवाओं को 5 अगस्त  की रात 12 बजे तक बंद करने के आदेश दिए हैं।  उन्होंने आगे कहा है कि भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की धारा के आधार पर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन नियम के तहत हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि असामाजिक तत्व भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों को फैलाकर इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग न कर सकें।

दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा

हिंसा में अब तक 6 की मौत , हिंसा के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन
हरियाणा के नूह जिले में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 2 होमगार्ड के जवानों सहित 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगाइयों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।  हिंसा के दौरान जिन लोगों ने नुकसान किया है उन्हीं से नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी।

मेवात मे हुई हिंसा के विरोध मे तहसील स्तर पर कालका मे विरोध प्रदर्शन

कालका मे आज हिंदू सर्व समाज ने मेवात मे हुई हिंसा के विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कालका सबडिवीजन के समाजसेवी,धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख लोगों  सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। समाज ने  दंगाइयों की संपत्ति  कुर्क करने, हथियार ज़ब्त कर राष्ट्रद्रोह की कार्यवाही करने जैसी अन्य मांगे रखी  …देखें पूरी खबर …

दिल्ली और राजस्थान में भी अलर्ट, हरियाणा के 9 जिलों  में धारा 144 लागू

नूंह में भड़की हिंसा की चिंगारियां हरियाणा से दिल्ली होते हुए राजस्थान तक पहुंच गई है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने कई जरूरी कदम उठाए हैं। राजस्थान और हरियाणा में इंटरनेट बंद ।साथ ही हरियाणा बोर्ड ने दसवीं की परीक्षाएं हरियाणा में स्थगित कर दी …देखें पूरी खबर …

सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर, आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो होगी कार्रवाई

हालात से निपटने के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। गुरुग्राम  जिला के डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिला में आमजन से यह अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें.. देखें पूरी खबर …