Nuh Violence Updates : नूंह में हालात हुए बदतर, सीमाएं सील, हालात से निपटने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स का सहारा

गोली लगने से होमगार्ड की मौत, इंस्पेक्टर डीएसपी सहित पुलिस के कई जवान घायल

नवराज टाइम्स नेटवर्क

गुरुग्राम,31 जुलाई। मेवात के नूंह में सोमवार को हिंदू संगठनों द्वारा निकाली जा रही यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हो गया दो गुटों का टकराव अब भीषण हिंसा के रूप में बदल चुका है।

साइबर थाना पर भी हमला

हिंसा के दौरान की गई फायरिंग में एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई है। इसी तरह इंस्पेक्टर को पेट में गोली लगी है। यही नहीं मेवात के डीएसपी को सिर में गहरी चोट लगी है और कई जवान घायल हुए हैं। उपद्रवियों ने अनेक वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा साइबर थाना पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया है। उपद्रवियों की भारी भीड़ को देखकर पुलिस के जवानों को भी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।  

शांति बनाए रखने की अपील
नूंह में लगातार खराब होते जा रहे हैं। हालात को देखकर प्रशासन अब पूरी तरह अलर्ट हो गया है। हालात से निपटने के लिए जिले में धारा 144 लगा दी गई है। इसके अलावा अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स  पहुंच गई है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए जिले की सीमाएं भी सील कर दी है। इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

कई मंदिरों में तोड़फोड़

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल अनिल विज ने कहा कि नूंह में पैरामिलिट्री फोर्स की तीन कंपनियां तैनात की जा रही है। उपद्रवियों द्वारा मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। वहां कई मंदिरों में तोड़फोड़ भी की है। वहां एक शिव मंदिर में अनेक लोगों के फंसे होने का मामला भी सामने आया है। फंसे लोगों को निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है। 

नूंह जिला में 2 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं की बंद,अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए उठाया कदम

हरियाणा सरकार ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए आज शाम 4 बजे से लेकर 2 अगस्त रात 12 तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। हरियाणा के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आदेश जारी किए .. देखें पूरी खबर …