टीमों ने 23 हुक्का, 15 प्रकार के निकोटीन सहित मोलेसिस तथा 7 प्रकार के हर्बल मोलेसिस को रिकवर किया – विज
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकुला, 20 अप्रैल -हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निर्देशानुसार के अनुसार गत रात्रि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की टीमों ने पंचकूला में हुक्का-बार पर ताबड़तोड़ छापे मारे और विभिन्न अधिनियमों के तहत प्रतिबंधित वस्तुओं को रिकवर किया। जिनमें 23 हुक्का, 15 प्रकार के निकोटीन सहित मोलेसिस तथा 7 प्रकार के हर्बल मोलेसिस को रिकवर किया गया।
दो हुक्का बार में fir
गृह मंत्री को अवगत कराया गया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और पुलिस की टीमों ने हुक्का-बार पर छापे के दौरान दो हुक्का-बार में निकोटीन सहित मोलेसिस पाया गया। इनमें अलीफ लैला में दस प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए जिनमें निकोटीन था। इस हुक्का-बार से 6 हुक्का को भी रिकवर किया गया है तथा पंचकूला के सेक्टर-5 के पुलिस थाना में पोयजन एक्ट, 1919, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940, कोटपा एक्ट और आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
इसी प्रकार, से ‘‘दी व्हाईट’’ ‘‘दी एलमस’’ हुक्का बार में भी 5 प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए ,जिनमें निकोटीन था। इस हुक्का-बार से 11 हुक्का को भी रिकवर किया गया है तथा पंचकूला के सेक्टर-7 के पुलिस थाना में पोयजन एक्ट, 1919, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940, कोटपा एक्ट और आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
हुक्का-बार पर छापे के दौरान तीन हुक्का-बार में हर्बल मोलेसिस को पाया। इनमें प्ले-एन-पोज में दो प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए तथा तीन हुक्का को भी रिकवर किया। इसी प्रकार, पर्पल फ्रॉग में तीन प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए तथा दो हुक्का को भी रिकवर किया। ऐसे ही, इनसेन लाउंज एंड बार में दो प्रकार के मोलेसिस रिकवर किए गए तथा एक हुक्का को भी रिकवर किया।