पटियाला पुलिस ने 8 किलो अफीम के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार  

एसएसपी की चेतावनी, नशा तस्कर अवैध धंधा छोड़कर मुख्य धारा में लौट आए या फिर पटियाला छोड़ कर चले जाए 

By. बिंदर बातिश

पटियाला,1 नवंबर। नशा तस्करों के खिलाफ पटियाला पुलिस ने अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है, जिसके चलते तस्करों का पटियाला में नशे का अवैध धंधा करना अब आसान नहीं माना जा सकता। नशा तस्करी के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पटियाला पुलिस ने 8 किलो अफीम के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

65 किलो अफीम नशा तस्करों से पकड़ी

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी हल्का सनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सनौर हलके के रहने वाले चारों आरोपी झारखंड से 8 किलो अफीम लेकर आए थे, जिन्हें रास्ते में ही दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि शातिर तस्करों ने गाड़ी की स्टेपनी में इस अफीम को छुपा कर रखा हुआ था, जिसको पुलिस की टीम ने गहनता से छानबीन करते हुए बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों में पटियाला पुलिस द्वारा 20 किलो अफीम तथा1 साल में 65 किलो अफीम नशा तस्करों से पकड़ी गई है।

एसएसपी की नशा तस्करों को चेतावनी

एसएसपी वरुण शर्मा ने नशा तस्करों को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह नशा तस्करी का अवैध धंधा छोड़कर मुख्य धारा में लौट आए या फिर पटियाला के साथ-साथ पंजाब को ही छोड़ कर चले जाए। क्योंकि पकड़े जाने पर किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।   

यह भी देखें