क्लासरूम में फांसी फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाली स्कूल टीचर का पुलिस ने मोबाइल लिया कब्जे में

स्कूल से बच्चों को लेने आए एक व्यक्ति ने क्लासरूम में सिमरनजीत कौर को पंखे से लटका हुआ देखा

By. नरेंद्र सेठी

अमृतसर, 2 सितम्बर। माछीवाड़ा साहिब के नजदीक गांव पंजगराई के सरकारी प्राइमरी स्कूल में आज स्कूल टीचर ने क्लासरूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक लड़की के पिता मोहन सिंह ने बताया कि सिमरनजीत कौर गांव पंजगराई के सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि वह लड़की बहुत प्रतिभाशाली थी। लेकिन अचानक उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है।

फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

जानकारी के अनुसार पंजगराई स्कूल में दो बजे स्कूल की छुट्टी हो गई थी। बच्चे अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान अध्यापिका सिमरनजीत कौर खाली पड़े क्लास रूम में गई और छत पर लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। स्कूल से बच्चों को लेने आए एक व्यक्ति ने जब क्लासरूम में सिमरनजीत कौर को पंखे से लटका हुआ देखा तो वह तुरंत चिल्लाया।  

शिक्षिका का मोबाइल फोन कब्जे में

व्यक्ति का शोर सुनकर  स्कूल प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ भी मोके पर पहुंचे और टीचर को फंदे से नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही डीएसपी समराला जसपिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। शिक्षक की आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मृतक शिक्षिका का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी देखें