थानेदार गिरफ़्तार : रिश्वत लेने के बाद भी कर दी दंपति खिलाफ FIR दर्ज

ज़िला फ़तेहगढ़ साहिब निवासी राम सिंह ने मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई थी शिकायत

सुखविंदर कौर मरवाहा 

लुधियाना/ खन्ना, 17 मईः भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत आज पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना समराला, पुलिस ज़िला खन्ना में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर बलदेव राज को रिश्वत की माँग करने और दो किश्तों में 9000 रुपए लेने के के आरोप में गिरफ़्तार किया है। उक्त पुलिस मुलाज़िम के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस मामले की आगे जांच जारी है।

यह भी पढ़ें

विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ज़िला फ़तेहगढ़ साहिब निवासी राम सिंह की तरफ से मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर दर्ज करवाई शिकायत की जांच के बाद उक्त ए. एस. आई बलदेव राज को गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता राम सिंह ने अपनी आनलाइन शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त पुलिस मुलाज़िम उसकी लड़की और दामाद के विरुद्ध कोई पुलिस मुकदमा दर्ज न करने के एवज में रिश्वत के तौर पर पहले ही दो किश्तों में 9000 रुपए ले चुका है। शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि रिश्वत लेने के बावजूद उक्त पुलिस मुलाज़िम ने उनके खि़लाफ़ आपराधिक कार्यवाही की है।

शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम देने सम्बन्धी एएसआई के साथ हुई सारी बातचीत रिकार्ड कर ली और यह सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंप दी। प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस ब्यूरो रेंज लुधियाना ने शिकायत की जांच की और उक्त पुलिस मुलाज़िम को शिकायतकर्ता से 9000 रुपए की रिश्वत लेने का दोषी पाये जाने के बाद गिरफ़्तार कर लिया।

One thought on “थानेदार गिरफ़्तार : रिश्वत लेने के बाद भी कर दी दंपति खिलाफ FIR दर्ज

Comments are closed.